Vastu tips for New Year 2024: नए साल के दिन सभी भगवान की पूजा करने मंदिर जाते हैं और साल भर की खुशहाली के लिए दुआं मांगते हैं। वहीं कुछ लोग इस नए दिन में पूरे साल के लिए कुछ न कुछ अचुक उपाय करते हैं, जिससे उनका पूरा साल अच्छा हो और किसी तरह के परेशानियों का उन्हें सामना न करना पड़े। मां लक्ष्मी का घर में वास हो और धन संकट दूर हो। यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो कुछ ज्योतिष उपाय जरूर करना चाहिए।
इस साल 2024 के लिए खास बात यह है कि सप्ताह का पहला दिन सोमवार का पड़ रहा है और ये दिन महादेव के लिए खास माना जाता है। इस दिन देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन पूजा करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उन पर आप जो वस्तुएं चढ़ाते हैं, उसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
ज्योतिष के अनुसार भगवान भोलेनाथ पर जो भी वस्तु चढ़ा रहे हैं। उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए कहीं ऐसा नहीं हो कि भगवान भोलेनाथ आप पर प्रसन्न होने की बजाय नाराज हो जाएं। आपको बता दें कि कई ऐसी सामाग्री है जो भूल कर भी भगवान भोलेनाथ के ऊपर नहीं चढ़ाना चाहिए।
Vastu tips for New Year 2024: तुलसी का पत्ता: कभी भी शिवलिंग पर तुलसी की पत्तियों का प्रयोग नहीं किया जाता है। भगवान शिव की पूजा के दौरान भी तुलसी की पत्तियां भूल कर उन्हें नहीं चढ़ाना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
हल्दी: शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाना भी वर्जित माना जाता है। माना जाता है की हल्दी स्त्री से संबंधित वस्तु है और इसे शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।
तिल: शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय दूध व जल में काले तिल डालकर कभी नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि तिल की उत्पत्ति भगवान विष्णु के मैल से हुई थी और इसे शिवजी को कभी भी अर्पित नहीं करना चाहिए।
नारियल पानी: भगवान भोलेनाथ की पूजा के दौरान तो नारियल पानी चढ़ा सकते हैं, लेकिन भूलकर भी शिवलिंग के ऊपर कभी नारियल पानी नहीं चढ़ाना चाहिए।
टूटे चावल: भगवान भोलेनाथ पर कभी भी टूटे चावल नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि टूटा चावल अपूर्ण और अशुद्ध होता है, जो भी चावल अक्षत के रूप में इस्तेमाल किया जाता है वह पूरा चावल होना चाहिए।
कुमकुम या सिंदूर: सिंदुर या कुमकुम से भगवान शिव की पूजा कभी नहीं करना चाहिए। शिव पुराण में ऐसा करने की मनाही है।