धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये 3 चीजें, लेकिन ये 1 बीज जरुर खरीदें.. मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, नहीं रहेगी पैसों की किल्लत

Do not buy these 3 things even by forgetting on the day of Dhanteras, but definitely buy this 1 seed

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 11:29 PM IST

रायपुर। इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार की है। धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है। धनतेरस पर कुछ न कुछ खरीदने की परंपरा है। कुछ लोग तो सोने या चांदी की चीज़ें खरीदते हैं। वहीं जो लोग ये नहीं खरीद सकते हैं, वो स्टील, पीतल या तांबे आदि के बर्तन भी खरीद सकते हैं।

पढ़ें- देश में कोरोना के 14,348 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,334 हुई

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि धनतेरस के दिन इन तीन चीजों में से कोई एक चीज जरूर खरीदकर लाएं। इससे मां लक्ष्मी की तो आप पर कृपा रहेगी ही, साथ ही कभी भी पैसों की किल्लत भी नहीं रहेगी।

पढ़ें- एंबुलेंस को साइड नहीं दिया तो लगेगा 5 हजार का फाइन, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर 1000 का जुर्माना तय 

ये चीजें भूलकर भी न खरीदें
यदि आप इस दिन कुछ नया नहीं खरीद पा रहे हैं तो कोई बात नहीं है, लेकिन धनतेरस पर एल्युमिनियम या कांच से बनी कोई भी चीज खरीदने की गलती न करें. यह शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि ये राहु से संबंधित हैं. माना जाता है कि इन चीजों को घर लाने से मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाएंगी और आपके घर पर वास नहीं करेंगी।

पढ़ें- स्कूल में फूहड़ता, कम कपड़ों में छात्राओं ने टीचर्स और प्रिंसिपल के साथ किया अश्लील डांस.. तस्वीरें वायरल 

इन चीजों की करें खरीदें
1. सोना चांदी नहीं तो खरीद लें छोटी चम्मच: इस दिन सोने या चांदी की चीज खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन यदि नहीं खरीद सकते हैं, तो इस दिन स्टील का एक छोटा चम्मच जरूर खरीदें. पर याद रखें इस चम्मच को अपनी तिजोरी में रख दें. इससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आपके धन में वृद्धि होगी।

पढ़ें- फेसबुक ने बदला अपना नाम, अब ‘मेटा’ के नाम से जाना जाएगा, क्यों बदला गया नाम, क्या पड़ेगा असर.. जानिए 

2. धनिया का बीज: बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि धनतेरस के शुभ दिन पर धनिया के बीज खरीदने की परंपरा भी है. इसे धन का प्रतीक माना जाता है. लक्ष्मी पूजा के समय इन बीजों को उन्हें अर्पित करें और पूजा करने के बाद इनमें से कुछ बीजों को मिट्टी के बर्तन में या अपने घर के पीछे वाले हिस्से में बो दें और बाकी को अपनी तिजोरी में रख दें।

पढ़ें- 70 वर्षीय पुरुष में मिला दुर्लभ वक्ष कैंसर, समय रहते पता चल जाए तो सफल इलाज संभव

3. सोलह श्रृंगार का सामान : इस दिन विवाहित महिला को ‘सोलह श्रृंगार’ का एक सेट या सिंदूर के साथ एक लाल साड़ी उपहार में देना शुभ माना जाता है. इससे लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. अगर कोई विवाहित महिला नहीं है, तो किसी अविवाहित लड़की को ये चीजें उपहार में दे सकते हैं और उसका आशीर्वाद ले सकते हैं.