Diwali Special Bhajan : दिवाली के दिन भजन सुनने का मकसद भगवान को प्रसन्न करना और उनसे आशीर्वाद पाना होता है। भजन, या भक्ति गीत, भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखते हैं। इनमें निहित मंत्रमुग्ध करने वाली धुनों और भक्ति छंदों से शांति मिलती है। दिवाली पर भजन और आरती गाना, इस त्योहार के सबसे अहम पहलुओं में से एक है भजन सुनने से बड़ों का प्रभाव पड़ता है और भगवान प्रसन्न होते हैं इससे स्वास्थ्य, धन, और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है दिवाली पर लोग अपने घरों को दीयों और रंगोली से सजाते हैं। इस दिन पूजा स्थल पर भजन चलने चाहियें, भजन सुनने मात्र से देवी देवताओं का मिलता है विशेष आशीर्वाद।
Diwali Special Bhajan : आईये यहाँ सुनें और गुनगुनाएं ये भजन
घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ।
घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ॥
दीवाली का त्यौहार आया,
हमने घर को दीपो से सजाया ।
माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना,
सबके घर में चरण धर जाना ॥
घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥
Diwali Special Bhajan
धन की देवी सबको दौलत देती,
दीवाली का उपहार देती ।
हो खुशिया देती उमंगें देती,
सुखो का संसार देती ।
माँ मेरे घर आना खुशियों से इससे सजाना,
पावन भक्तो का घर कर जाना ॥
घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥
Diwali Special Bhajan
कमला सन माँ सबपे ममता लुटाती,
देवा गणपति है मंगल मूर्ती ओ,
लक्ष्मी माँ भंडारे भारती,
देवा है कामना पूर्ति ।
माँ मेरे घर आना हाथ जोडू भूल न जाना,
खाली झोली सभी की भर जाना ॥
घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥
Diwali Special Bhajan
दीवाली का त्यौहार आया,
हमने घर को दीपो से सजाया ।
माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना,
सबके घर में चरण धर जाना ॥
———
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें
Follow us on your favorite platform: