Divya Bhakti Geet : "तेरे दरबार मे मैय्या खुशी मिलती है, जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है" इस भजन को सुनने मात्र से ही खिल उठेगा रोम रोम | Divya Bhakti Geet

Divya Bhakti Geet : “तेरे दरबार मे मैय्या खुशी मिलती है, जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है” इस भजन को सुनने मात्र से ही खिल उठेगा रोम रोम

Just by listening to this bhajan, every fiber of body will blossom

Edited By :   Modified Date:  October 3, 2024 / 07:22 PM IST, Published Date : October 3, 2024/7:22 pm IST

Divya Bhakti Geet : जब बहुत सारे लोग मिलकर एक ही मंत्र या पंक्ति का बार-बार उच्चारण करते हैं तो ब्रह्मांड में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा पैदा होती है। मन को शांत करने में मदद कर सकता है ताकि हृदय दिव्यता के लिए खुल सके, जिससे हम उस आनंदमय वास्तविकता का स्वाद ले सकें जो हमारा सच्चा स्वभाव है।  भजन और कीर्तन में अपार शक्ति होती है, जब प्रेम और भक्ति में डूबा इंसान प्रभु का भजन या कीर्तन करता है तो परमेश्वर भी धरती पर आने को विवश हो जाते हैं।

Divya Bhakti Geet : आईये यहाँ सुनें और पढ़ें मैय्या का दिव्या भक्ति गीत

तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे ॥
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है ॥

Divya Bhakti Geet

इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है ॥

Divya Bhakti Geet

मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
रक्षा करती है भक्त अपने की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की,
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है ॥

Divya Bhakti Geet

रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ धुने से,
फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है ॥

————-

Read more : यहां सुनें और पढ़ें 

Navratri Bhakti Geet : “मेरी अँखियों के सामने ही रहना माँ शेरोंवाली जगदम्बे”, नवरात्री पर ज़रूर सुनें माता की भक्ति में डूब जाने वाला भजन, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं

Argala Stotram Mantra : नवरात्री पर ज़रूर सुनें और पढ़ें ये चमत्कारी अर्गला स्तोत्र का पाठ, ‘नौकरी में हों समस्याएं यां व्यापार में हो रहे घाटे’ में होंगे आश्चर्यजनक बदलाव

Devi Durga Kavach in hindi : रोज़ाना सुनने मात्र से ही होगा चमत्कारी लाभ, मनोकामना एवं इच्छा पूर्ति के लिए ज़रूर करें देवी दुर्गा कवच का पाठ

Navratri Maa Durga ke 9 Roop : जानिये माँ आदिशक्ति दुर्गा के नौ रूपों की अद्भुत गाथा एवं माँ के विभिन्न रूपों द्वारा पाए जाने वाले वरदान

Kali Mata ki Stuti : इस चमत्कारी स्तुति के पढ़ने मात्र से ही तंत्र-मंत्र हो जाते हैं बेअसर, भूत प्रेत आदि बाधाओं से मिलती हैं मुक्ति

Mahishasura Mardini Stotram : देवी महिषासुरमर्दिनी की स्तुति में लिखा गया एक छोटा सा ग्रंथ, जिसे नवरात्री में सुनने मात्र से ही जीवन की समस्त बाधाएं और चुनौतियाँ होती हैं दूर