रायपुर: Dhirendra Shastri ko is vajah se aaj tak nahi hua prem बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन का सोमवार यानि 24 जनवरी 2023 आखिरी दिन था। 7 दिनों तक चले प्रवचन के दौरान उन्होंने अपने दिव्य दरबार से कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया, तो वहीं बिलासपुर में सुल्ताना का उन्होंने घर वापसी कराया। सुल्ताना का सनातन धर्म में आने के बाद सुभी नामकरण किया गया है। लेकिन इन सब के बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर कई आरोप भी लग रहे हैं। इन आरोपों को लेकर IBC24 के मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन ने सीधा सवाल धीरेंद्र शास्त्री से किया, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।
Read More: Bholaa का धमाकेदार Teaser रिलीज, इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा…
Dhirendra Shastri ko is vajah se aaj tak nahi hua prem मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन ने धीरेंद्र शास्त्री से चमत्कार, चैलेंज और उन पर लग रहे आरोपों को लेकर सवाल पूछे, जिसका उन्होंने जवाब दिया। धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी निजी जिंदगी, कंट्रोवर्सी, चमत्कार सहित सभी पहलुओं पर जवाब दिया।
इंटरव्यू के दौरान मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन ने धीरेंद्र शास्त्री के पुराने बयान का हवाला देते हुए पूछा कि आप जब लोगों का मन पढ़ते हैं तो आपको बहुत पीड़ा होती है, क्योंकि कई लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल होते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि आपने बहुत बढ़िया सवाल पूछा है क्योंकि नाना प्रकार के लोग होते हैं, हमारे सामने ऐसा कोई भी वाकया होता है फिर हमें गुरु प्रेरणा लगती है तो उस व्यक्ति की जो दोगलापंती होती वो सामने आ जाती है। हमें बड़ी पीड़ा होती है विचित्रता होती है। इसलिए हमें संसार में किसी से प्रेम नहीं हो पाया ठीक से।