Dhan Prapti ke Upay: हिन्दू धर्म में हर दिन, तिथि, तीज-त्योहारों, ग्रहों की चाल, नक्षत्र परिवर्तन इत्यादि का खास महत्व होता है। लोग दिनों के हिसाब से भगवान की आराधना करते हैं। आज शुक्रवार का दिन है। आज के दिन धन की देवी लक्ष्मी की आराधना की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन शाम के समय कुछ उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा सदैव बनी रहती है। अगर आपके घर में आर्थिक तंगी है या फिर तिजोरी में ज्यादा देर पैसे नहीं टिकते तो आपको हर शुक्रवार माता को प्रसन्न करना होगा।
पूजा, आरती और मंत्र जप जरूरी (Maa Lakshmi Mantr Jaap)
माता लक्ष्मी की प्रार्थना या पूजा करने के कई तरीके हैं। लेकिन, प्रार्थना या स्तुति के पहले पूजा, आरती और मंत्र जप करना चाहिए। शुक्रवार के दिन सुबह या फिर शाम को स्वच्छ शरीर के साथ माता को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ शुं शुक्राय नम:’ या ‘ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम्’ का 108 बार जाप करें। इससे जीवन में आ रही बाधाओं के साथ आर्थिक तंगी दूर होगी और जीवन में बरकत आएगी।
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय (Shukrawar ke Upay)
Follow us on your favorite platform: