Sawan Last Somwar 2022 : कवर्धा। सावन का पावन महीना 14 जुलाई से ही शुरू हो गया है। ऐसे में देश के अलग-अलग कोने में स्थित शिव मंदिरों में महादेव के भक्तों का तांता लगा रहता है। आज सावन का आखिरी सोमवार है। ऐसे में आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ के कवर्धा स्थित भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। आज सुबह से ही भोरमदेव मंदिर में कांवड़ियों का दल शिवभक्ति में लीन होकर जलाभिषेक कर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बता दें देश के हर कोने मे छत्तीसगढ़ के भोरमदेव मंदिर की चर्चा की जाती है। यहां की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे दिल से यहां पूजा करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में आज सावन सोमवार के दूसरे दिन कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। देश के हर कोने से श्रद्धालु यहां जल चढ़ाने आते है। बता दें महादेव के भक्तों का तांता डोंगरिया के जालेश्वर महादेव मंदिर में भी देखा जा सकता है। वहां भी भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचे जल चढ़ाने पहुंचे हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पंचमुखी बूढा महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। आज महादेव के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में लगे हुए हैं।