अदालतों के चक्कर काटकर थक गए है तो अपनाएं पं. प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, प्रकरण से मुक्ति के साथ मिलेगी केस में जीत

Court Mein Case Jeetne ke Upaye by Pradeep Mishra प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, प्रकरण से मुक्ति के साथ मिलेगी केस में जीत

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 06:41 AM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 06:55 AM IST

Court Mein Case Jeetne ke Upaye by Pradeep Mishra: दिल्ली: इंटरनेट मीडिया पर अपनी कहानी से मशहूर हुए पंडित प्रदीप मिश्रा कई ऐसे उपाय बताते हैं जिससे जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। पंडित प्रदीप मिश्र अपनी हर कहानी में भगवान शिव को प्रतिदिन एक लोटा जल चढ़ाने की सलाह देते हैं। साथ ही शिव महापुराण के मंत्र श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का 108 बार जाप करने को कहते हैं। कहा जाता है कि यह मंत्र महा मृत्युंजय मंत्र की तरह ही बहुत प्रभावशाली है। इसके जाप से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-शांति आती है। प्रदीप मिश्रा ने आने कथा के माध्यम से उन लोगों के लिए रास्ता सुझाया है जो लंबे वक्त से अदालत और कोर्ट कचहरेव के चक्कर काटकर तक चुके है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने धन विवाद, अपराध विवाद, सम्पत्ति विवाद में उलझे लोगो के लिए अदालतों में केस जीतने के सटीक धार्मिक उपाय सुझाये हैं।

भक्तों पर बरसेगी शिव जी की अपार कृपा, इन राशियों के भाग्य में पैसो की बारिश का योग, जाने राशिफल

पंडित प्रदीप मिश्रा बताते है कि मुकदमेबाजी में फंसे हैं और बेवजह कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो हर सोमवार को शिवलिंग का दुग्धाभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें. जल्द ही समाधान निकल आएगा और इससे मुक्ति मिलेगी।

पाराशरी राजयोग से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मिलेगी हर सफलता, होगी नोटों की बारिश

Pradeep mishra ke totke

Court Mein Case Jeetne ke Upaye by Pradeep Mishra: इसके अलावा सोमवार को शिव जी के मंदिर में चावल चढ़ाकर उनमें से थोड़े चावल निकाल लें और बाकी किसी गरीब को दान कर दें। जब आप सुनवाई के लिए घर से निकलें तो अपने साथ उनमें से एक मुट्ठी भर सफेद चावल बिना टूटे हुए लेकर जाएं और जिस कक्ष में सुनवाई हो रही हो वहां दाहिने तरफ फेंक दें। ध्यान रखें ऐसा करते समय आपको कोई भी देखे नहीं. इस उपाय से जल्द ही केस आपके पक्ष में आने लगेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक