अयोध्या। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित रामलला के मंदिर निर्माण की शुरुआत हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को 28 वर्ष बाद रामलला का दर्शन किया और मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लिया । इस अवसर पर महंत नृत्य गोपालदास ने कहा कि आज मैंने रामलला का दर्शन किया बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई।
ये भी पढ़ें: बुंदेली वास्तुकला का दर्शन कराता है पन्ना का ऐतिहासिक महल, म्यूजियम देखने देश…
समतलीकरण के दौरान निकले मंदिर के अवशेषों पर उन्होंने कहा कि राममंदिर पहले भी था और आज भी है। बाबरी मस्जिद कभी नहीं थी, इन सबूतों से उन लोगों को करारा जवाब भी मिल गया है, जो मस्जिद की मौजूदगी की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, समतलीकरण उसी का प्रथम चरण है।
ये भी पढ़ें: गणेशोत्सव पर भी कोरोना का साया, समिति ने गणेश चतुर्थी समारोह को किय…
एक लंबे समय के बाद रामलला के दर्शन के परिप्रेक्ष्य में महंत नृत्य गोपालदास के करीबी सूत्रों का कहना है कि महंत जी कहते थे कि जब तक रामलला के दर्शन में तमाम तरह की सुरक्षा संबंधी बाधाएं दूर नहीं होंगी तब तक दर्शन करने नहीं जाएंगेे। अब बाधाएं दूर हुईं तो दर्शन करने गए। हालांकि सार्वजनिक रूप से कभी उन्होंने इस आशय की घोषणा नहीं की।
ये भी पढ़ें: ईद में घर पर ही पढ़ी गई नमाज, पहली बार जमात में नहीं शामिल हुए लोग,…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा आने वाले दिनों में राम भक्त शीघ्र ही रामलला का दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंदिर निर्माण के लिए कार्यों को तीव्रता दी जाएगी। योग्य और अनुभवी श्रमिकों के साथ ही शिल्पकारों की टीम सम्पूर्ण परिसर को सुंदर और रमणीय बनाएगी। देश का प्रत्येक रामभक्त संकल्प के साथ सहयोग और मंदिर निर्माण हेतु दान भेज रहे हैं। मंदिर निर्माण में धन की कोई कमी नहीं होगी। राम लला के भक्त लॉकडाउन हटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: हो गया चांद का दीदार, आज देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा …
नए साल से इन लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, बुध…
17 hours ago