ॐ हं हनुमंते नमः| om han hanumante namah| दुनिया के सारे मुश्किल काम सिर्फ श्री हनुमान की कृपा व स्मरण से ही आसान हो जाते हैं। मंगलवार का दिन श्री हनुमान के ध्यान से जीवन मंगलमय बनाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन श्री हनुमान का ध्यान ग्रह, मन, कर्म व विचारों के दोषों को दूर कर सुख-सफलता देने वाला माना गया है। इसके लिए हनुमान के विशेष मंत्र के ध्यान का महत्व है।
Read more: Second Mangla Gauri Vrat 2023: सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत आज, जानिए पूजा विधि और महत्व
कहते हैं कि मंगलवार के दिन विधि-विधान से कठोर नियमों का पालन करते हुए जो भी व्यक्ति बजरंगबली की पूजा करता है उसके जीवन के सारे कष्ट हनुमानजी मिटा देते हैं। हनुमान जी को जल्द प्रसन्न करने के लिए कुछ मंत्र हैं जिनका नियमित जाप करना बहुत लाभकारी होने के साथ ही कल्याणकारी भी होता है। इन मंत्रों का नियमित जाप जीवन को सुख एवं समृद्धि से भर देता है।
– हनुमान बीज मंत्र – ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
– ॐ_हं_हनुमंते_नमः
– हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र – नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा।
– ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
– मनोजवं मारुतुल्यवेगं जितेंद्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।
– ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
– ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
– नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
– मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।
Read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, करियर में होगी उन्नति, मिलेगी धन-दौलत
ॐ हं हनुमंते नमः| om han hanumante namah
– मंगलवार का व्रत करने वाले लोगों को इस दिन नमक नहीं खाना चाहिए।
– इस दिन मिठाई का दान करें लेकिन खुद मीठा नहीं खाना चाहिए।
– मंगलवार को दिन हवन नहीं करवाना चाहिए।
– मंगलवार के दिन सिर के बाल और नाखूनों को भी काटना वर्जित माना जाता है।
– मंगलवार को लोहे के सामान को खरीदने से बचाना चाहिए।
– खाना बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि खाना न जले क्योंकि यह अशुभ माना जाता है।
– मंगलवार को अपने पास लाल रंग का रुमाल रखना शुभ फलदायी होता है।
Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज धन…
12 hours agoचमकने वाला है इन राशि के जातकों का भाग्य, नौकरी…
22 hours ago