Vivah Ke Upay: शादी में हो रही है देरी तो इन मंत्रों का करें जाप, जल्द ही मिलेगी ​जीवनसाथी | Vivah Ke Upay

Vivah Ke Upay: शादी में हो रही है देरी तो इन मंत्रों का करें जाप, जल्द ही मिलेगी ​जीवनसाथी

Vivah Ke Upay: शादी में हो रही है देरी तो इन मंत्रों का करें जाप, जल्द ही मिलेगी ​जीवनसाथी ! Vivah Mantra | Marriage Mantra

Edited By :   Modified Date:  June 26, 2024 / 06:42 PM IST, Published Date : June 26, 2024/6:42 pm IST

नई दिल्ली: Vivah Ke Upay ज्योतिष के अनुसार, शुक्रदेव को सुखों का कारक माना जाता है। शुक्र देव वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं। मीन राशि में शुक्र देव उच्च के होते हैं। इसके लिए मीन राशि के जातकों पर शुक्र देव की विशेष कृपा बरसती है। 28 जून को शुक्र देव उदित होने वाले हैं और 2 जुलाई तक शिशुत्व अवस्था में रहेंगे।

Read More: Lok Sabha Speaker Chunav: स्पीकर पद के लिए विपक्ष ने खड़ा किया कैंडिडेट, फिर भी नहीं मांगा मत विभाजन, जयराम रमेश ने बताई इसकी असली वजह 

Vivah Ke Upay इस दौरान विवाह के मुहूर्त है। जुलाई माह में 02 तारीख से लेकर 15 जुलाई तक विवाह के लिए लग्न मुहूर्त है। अगर इस दौरान आपकी शादी है और आपकी शादी में किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन मंत्रों का जप करें।

Read More: Weight Loss Tips: तेजी से घटेगी पेट की चर्बी, घर में आसानी से बनाएं ये नेचुरल चूर्ण, यहां देखें तरीका 

अविवाहित लड़कियां करें इन मंत्रों का जप

1. ॐ देवेन्द्राणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्रप्रिय भामिनि।

विवाहं भाग्यमारोग्यं शीघ्रलाभं च देहि मे ॥

2. ॐ शं शंकराय सकल जन्मार्जित पाप विध्वंस नाय पुरुषार्थ

चतुस्टय लाभाय च पतिं मे देहि कुरु-कुरु स्वाहा ।।

3. ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः

4.ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:

5. क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा

अविवाहित लड़के करें इन मंत्रों का जप

1. हे गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया ।|

तथा माँ कुरु कल्याणि कान्त कांता सुदुर्लभाम्।।

2. क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा

3. पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणिम्।

तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।

4. ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा

5. ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp