नई दिल्ली: Changra Grahan 2024 Kab Lagega हिंदू धर्म में ग्रह-नक्षत्रों का खास महत्व होता। हिंदुओं के त्योहार ही नहीं दिन तिथि और शुभ मुहूर्त भी ग्रहों की चाल पर निर्भर करते हैं। इतना ही नहीं इंसान की किस्मत बदलने में भी ग्रहों का ही योगदान होता है। हिंदू धर्म में अन्य ग्रहों की अपेक्षा सूर्य और चंद्रगहण को विशेष महत्व दिया जाता है। इस साल का पहला चंद्रग्रहण अब से कुछ ही दिन बाद लगने वाला है। साल का पहला चंद्रग्रहण 25 मार्च को लगने वाला है यानि होली के ही दिन। जी हां 25 मार्च को पूरे देश में होली का पर्व मनाया जाएगा।
Changra Grahan 2024 Kab Lagega ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो इस साल होली का पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा और इसी दिन ही साल का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है। ऐसे में 24 मार्च को ही होलिका दहन कर लिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि होली पर चंद्रग्रहण का असर होने वाला है। हिंदू पंचांग के मुताबिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च सुबह 8 बजकर 13 मिनट से लेकर अगले दिन 25 मार्च सुबह 11 बजकर 44 मिनट तक रहने वाली है। उदया तिथि के कारण 24 मार्च को ही पूर्णिमा तिथि मान्य रहेगी।
वहीं, होलिका दहन के दिन भद्रा भी लगने जा रहा है। यह भद्रा 24 मार्च की रात 11 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है, इसलिए होलिका दहन 11 बजकर 17 मिनट के बाद ही करना शुभ होगा। ज्योतिषों की मानें तो साल का पहला चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस, जर्मनी, इटली, फ्रांस समेत कई देशों में देखा जा सकता है।
भारत में साल का पहला चंद्र ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा यानि इसका असर भारत में नहीं होगा। इसका सीधा मायने ये है कि चंद्र ग्रहण के चलते लगने वाला सूतककाल भी मान्य नहीं होगा। यानि भारत में सभी मंदिर खुले रहेंगे और पूजा पाठ भी किया जा सकेगा।