Chandraghanta Mata ki Aarti : नवरात्री के तीसरे दिन करना न भूलें अत्यंत सौम्यता एवं शांति से परिपूर्ण माँ चंद्रघंटा की आरती, समस्त पाप और बाधाओं से मिलेगी मुक्ति | Chandraghanta Mata ki Aarti

Chandraghanta Mata ki Aarti : नवरात्री के तीसरे दिन करना न भूलें अत्यंत सौम्यता एवं शांति से परिपूर्ण माँ चंद्रघंटा की आरती, समस्त पाप और बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

On the third day of Navratri, do not forget to do the Aarti of Maa Chandraghanta, which is full of utmost gentleness and peace, you will get freedom from all sins and obstacles

Edited By :  
Modified Date: September 24, 2024 / 03:39 PM IST
,
Published Date: September 24, 2024 3:39 pm IST

Chandraghanta Mata ki Aarti : माँ दुर्गाजी की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है। माँ का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। इनके मस्तक में घंटे का आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण से इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। इनके शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है। इनके दस हाथ हैं। इनके दसों हाथों में खड्ग आदि शस्त्र तथा बाण आदि अस्त्र विभूषित हैं। इनका वाहन सिंह है। इनकी मुद्रा युद्ध के लिए उद्यत रहने की होती है।

Chandraghanta Mata ki Aarti : तृतीया देवी माँ चंद्रघंटा का कल्याणकारी श्लोक

‘या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:’।।

अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और चंद्रघंटा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें। इस दिन सांवली रंग की ऐसी विवाहित महिला जिसके चेहरे पर तेज हो, को बुलाकर उनका पूजन करना चाहिए। भोजन में दही और हलवा खिलाएँ। भेंट में कलश और मंदिर की घंटी भेंट करना चाहिए।

Chandraghanta Mata ki Aarti : देवी माता चंद्रघंटा की आरती

जय मां चंद्रघंटा सुख धाम
पूर्ण कीजो मेरे काम
चंद्र समान तू शीतल दाती
चंद्र तेज किरणों में समाती
क्रोध को शांत बनाने वाली
मीठे बोल सिखाने वाली
मन की मालक मन भाती हो

Chandraghanta Mata ki Aarti
चंद्र घंटा तुम वरदाती हो
सुंदर भाव को लाने वाली
हर संकट मे बचाने वाली
हर बुधवार जो तुझे ध्याये
श्रद्धा सहित जो विनय सुनाय
मूर्ति चंद्र आकार बनाएं
सन्मुख घी की ज्योत जलाएं
शीश झुका कहे मन की बाता

Chandraghanta Mata ki Aarti
पूर्ण आस करो जगदाता
कांची पुर स्थान तुम्हारा
करनाटिका में मान तुम्हारा
नाम तेरा रटू महारानी
‘भक्त’ की रक्षा करो भवानी।

————

Read more : यहां पढ़ें 

Devi Shailputri ki Aarti : नवरात्री के पहले दिन पूजा अर्चना के बाद देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए ज़रूर पढ़ें माँ शैलपुत्री की आरती

Brahmacharini Mata ki Aarti : तप का आचरण करने वाली ‘माँ ब्रह्मचारिणी’ की कृपा पाने के लिए नवरात्री के दूसरे दिन ज़रूर पढ़ें ये आरती, सर्वत्र सिद्धि और विजय की होगी प्राप्ति

Devi Durga Kavach in hindi : रोज़ाना सुनने मात्र से ही होगा चमत्कारी लाभ, मनोकामना एवं इच्छा पूर्ति के लिए ज़रूर करें देवी दुर्गा कवच का पाठ

शारदीय नवरात्री 2024 : नवरात्री के नौ दिन लगातार पढ़ें और सुनें श्री दुर्गा चालीसा का पाठ, मिलेगी खोयी हुई धन संपत्ति और सम्मान

Maa Durga Kavach : नवरात्री पर जरूर पढ़ें एक ऐसा गोपनीय रक्षा कवच जो हर स्थिति में करता है रक्षा,, बाँह थामे लगाता है नैय्या पार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp