Chaitra Maah Ka Akhiri Somwar : हिंदू धर्म में धार्मिक दृष्टि से बहुत ही खास माना जाने वाला हिंदी महीने का चैत्र माह जो 26 मार्च 2024 दिन मंगलवार से महीने के शुरुआत हुई थी, जो कल 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को ही समाप्त हो जाएगा। इसके बाद बैसाख माह की शुरुआत होगी। ऐसे में 22 अप्रैल को चैत्र महीने का आखिरी सोमवार पड़ने वाला है। इस दिन कुछ उपायों को करने से आपकी बंद किस्मत का ताला खुलता है और महादेव की कृपा बनी रहती है।
दरअसल, चैत्र महीने में सूर्य अपनी उच्च राशि, मेष में प्रवेश करते है। इस महीने को भक्ति और संयम का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि इन दिनों में कई प्रमुख व्रत और पर्व आते हैं। ऐसे में अगर आप इसके आखिरी सोमवार पर शिवलिंग से जुड़े कुछ उपायों को करते हैं, तो भगवान शंकर आपकी बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं।
1.चैत्र माह के आखिरी सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करें। इससे आपकी शादी में आ रही रुकावटें दूर होती है। इसके साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं।
2.सोमवार के दिन 21 बेल पत्रों पर चंदन से ‘ऊं नम: शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। बेलपत्र अर्पित करने के बाद अपनी इच्छा मन में बोले इससे आपकी मनोकामना भगवान शंकर जल्द ही पूरी करते हैं।
3.कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है, तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें।
4.पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन की सभी अड़चनें दूर होती हैं।
12 Names of Hanuman ji : मारुतिनंदन के 12 ऐसे…
12 hours agoKharmas 2024 : कल से लगने वाला है खरमास, एक…
14 hours agoShaniwar ke Upay: शनि की महादशा से बचाएंगे ये अचूक…
18 hours ago