नई दिल्ली : Budh Purnima 2023 : हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिम गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। मान्यता है कि गौतम बुद्ध के जीवन की तीन मुख्य घटनाएं उनका जन्म, ज्ञान और मोक्ष साल के एक दिन ही आते हैं। इस साल 5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार बुद्ध पूर्णिमा का दिन बेहद खास है। इस दि दुर्लभ संयोग बन रहा है। वहीं, इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है। साथ ही, ग्रह-नक्षत्रों को भी संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा पर ऐसा संयोग 130 साल बाद होने जा रहा है।आइए जानें इस संयोग के बारें में और किन राशि के जातकों को इस दौरान पूरा लाभ होने वाला है।
Budh Purnima 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 14 अप्रैल को सूर्य गोचर करते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे और बुध के साथ युति होगी। मेष राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जो कि इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फलदायी है। इस अवधि में व्यक्ति को आर्थिक लाभ होगा। नौकरी में बदलाव की पूरी संभावना है।
सूर्य और बुध की युति से बन रहा बुधादित्य राजयोग कर्क राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला है। इस दौरान व्यक्ति को करियर में लाभ होगा। मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकेगा। कारोबार में अच्छा लाभ हो सकता है. इतना ही नहीं, इस राशि के जातकों का भाग्योदय होगा।
यह भी पढ़ें : आज चमक सकता है मीन राशि वालों का भाग्य, जानें अपने राशि का हाल…
Budh Purnima 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग बेहद अनुकूल परिणाम लाने वाला है। करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान रुके हुए काम पूरे होंगे। सूर्य गोचर इस राशि के जातकों के जीवन में कई खुशियां लेकर आएगा. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. सैलरी में बढ़ोतरी होगी साथ ही विलासिता पर पैसा खर्च होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। बता दें कि इस दिन रात को 8 बजकर 45 मिनट से मध्य रात्रि 1 बजे तक रहेगा। इस दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 9 बजकर 17 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। साथ ही, इस दिन स्वाती नक्षत्र भी रहेगा. शास्त्रों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन ऐसा योग 130 साल बाद बनने जा रहा है। बता दें कि स्वाती नक्षत्र सुबह से लेकर रात 9 बजकर 40 मिनट तक है।
Surya Gochar 2025: प्रदोष व्रत से होगा इन राशि के…
10 hours ago08 January 2025 Rashifal : आज इन राशियों पर मेहरबान…
19 hours ago