Brahma Aarti : पितु मातु सहायक स्वामी सखा.. तिनके तुम ही रखवारे हो। रोज़ाना सुनें ये आरती होगी आध्यात्मिक ज्ञान तथा मोक्ष की प्राप्ति

Pitu mata sahayak swami sakha.. Tinke tum hi rakhware ho. Listen to this aarti daily and you will attain spiritual knowledge and salvation

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 04:43 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 04:43 PM IST

Brahma Aarti : ब्रह्मा जी को सृष्टि का रचयिता माना जाता है। इन्हें देवताओं, दानवों, और सभी जीवों का पितामह माना जाता है साथ ही साथ स्वयंभू, विधाता, चतुरानन जैसे नामों से भी जाना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक, भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा ब्रह्मा जी की पूजा के बिना अधूरी मानी जाती है।

Brahma Aarti : आईये यहाँ जानते हैं श्री ब्रह्मा जी के अवतारों के बारे में

ब्रह्मा के अवतार

विष्णुपुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में ब्रह्मा के सात अवतारों का वर्णन है और रामायण के जामवंत जी को भी ब्रह्मा का अंश कहा गया है।

– महर्षि वाल्मीकि
– महर्षि कश्यप
– महर्षि बछेस
– चंद्रदेव

Brahma Aarti

– बृहस्पति
– कालिदास
– महर्षि खट
– जामवंत

Brahma Aarti : आईये यहाँ प्रस्तुत है ब्रह्मा देव जी की प्रसिद्द आरती 

॥ आरती श्री ब्रह्मा जी ॥
पितु मातु सहायक स्वामी सखा, तुम ही एक नाथ हमारे हो।
जिनके कुछ और आधार नहीं, तिनके तुम ही रखवारे हो।

Brahma Aarti

सब भाँति सदा सुखदायक हो, दुःख निर्गुण नाशन हारे हो।
प्रतिपाल करो सिगरे जग को, अतिशय करुणा उर धारे हो।

Brahma Aarti

भुलि हैं हम तो तुमको तुम तो, हमरी सुधि नाहिं बिसारे हो।
उपकारन को कछु अन्त नहीं, छिन ही छिन जो विस्तारे हो।

Brahma Aarti

महाराज महा महिमा तुम्हरी, मुझसे बिरले बुधवारे हो।
शुभ शान्ति निकेतन प्रेमनिधि, मन मन्दिर के उजियारे हो।

Brahma Aarti

इस जीवन के तुम जीवन हो, इन प्राणन के तुम प्यारे हो।
तुम सों प्रभु पाय ‘प्रताप’ हरि, केहि के अब और सहारे हो।

————

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Suryashtakam : अत्यंत प्रभावशाली होने के साथ शीघ्र फलदायी है सूर्याष्टकम का पाठ.. प्रत्येक रविवार सूर्याष्टकम का पाठ पढ़ने से चमक उठेगी किस्मत

Somwar vrat katha : सोमवार की व्रत कथा का क्या है महत्व ? भगवान शिव क्यों होते हैं सोमवार की व्रत कथा से बेहद्द प्रसन्न ?

Bholenath Bhajan : ऐसा आनंदमयी भजन जिसमें है शिव शम्बू की लीलाओं का वर्णन, सुनते ही मन हो जायेगा प्रसन्न एवं वातावरण हो जायेगा पवित्र

Shivashtakam Stotram : जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो,, त्वरित फलदायी है महादेव शिव शंभू की ये एकमात्र सर्वश्रेष्ठ स्तुति

Banke bihari Aarti : प्रत्येक बुधवार इस आरती को गाने से मन को मिलेगी शांति, जीवन में होगा खुशियों का आगमन और चमक उठेगी किस्मत

Bhagavad Geeta Aarti : श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने के पश्चात् ज़रूर गायें ये आरती, जीवन में संतुलन के साथ होगा आत्मिक शांति का अनुभव

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp