bhilai pradeep mishra ki katha live today

Bhilai Pradeep Mishra Ki Katha Live Today: भारी बारिश के चलते पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कैंसिल, यहां ऑनलाइन सुन सकेंगे शिवमहापुराण की कथा

भारी बारिश के चलते पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कैंसिल, यहां ऑनलाइन सुन सकेंगे शिवमहापुराण की कथा! bhilai pradeep mishra ki katha live today

Edited By :   Modified Date:  April 30, 2023 / 02:13 PM IST, Published Date : April 30, 2023/1:01 pm IST

भिलाई: bhilai pradeep mishra ki katha live today झमाझम बारिश और तेज हवा ने भिलाई के सबसे बड़े आयोजन श्री शिव महापुराण कथा स्थल का हुलिया बदल दिया। रात भर हुई बारिश की वजह से पूरे डोम शेड और पंडालों में पानी भर गया। बाहर से आकर पंडाल में रूके लोगों को रतजगा करना पड़ा और उनका सारा सामान भी बुरी तरह भीग गया। इस बीच खबर आ रही है कि आज प्रदीप मिश्रा की कथा कैंसिल कर दी गई है। अब श्रोता ऑनलाइन माध्यम से कथा सुन सकेंगे।

Read More: KBC Season 15 Registration 2023: शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अपने नाम का पंजीयन

bhilai pradeep mishra ki katha live today बता दें कि तेज बारिश के चलते मुख्य शेड के अंदर भरे पानी को निकालने के लिए लोग रात भर मशक्कत करते रहे। किसी तरह पानी निकला तो सुबह हुई बारिश से स्थिति जस की तस हो गई। इधर इस अवस्थाओं के बीच कार्यकर्ताओं के नहीं होने से लोग काफी गुस्से में नजर आए।

Read More: Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने मन की बात को बताया आध्यात्मिक यात्रा, 100वें एपिसोड कीखास बातें जानें यहां

सबसे ज्यादा दिक्कत उन श्रद्धालुओं को हो रही है जो कई दिनों से पंडाल में ही रह रहे हैं। यहां आयोजन समिति की ओर से गद्दे की व्यवस्था की गई थी जो अब पूरी तरह भीग चुके हैं। स्थिति यह है कि लोगों के बैठने तक की जगह नहीं है। पूरा पंडाल पानी पानी हो चुका है।

Read More: मायावती ने सांप्रदायिक दलों की उड़ाई नींद, नगर निगम चुनावों में किया ऐसा काम कि सब रह गए हैरान 

लोग अपने अपने स्तर पर किसी तरह पंडाल का पानी निकालने में जुटे हुए हैं। पर इन सारी दिक्कतों के बीच भी लोगों की आस्था कम होती नजर नहीं आ रही है। लोग इस भरी बारिश में भी खड़े होकर कथा सुनने को तैयार हैं। इधर बारिश की वजह से हुई इन अव्यवस्थाओं के पीछे लोग अब पूछ रहे हैं कि सेवा में लगे वह हजारों कार्यकर्ता अब कहां है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक