Bhajan : भरोसा कर तू ईश्वर पर, तुझे धोखा नहीं होगा, यह जीवन बीत जायेगा, तुझे रोना नहीं होगा.. इस भजन को सुनते ही होगा प्रभु के आस पास होने का एहसास | Bhajan

Bhajan : भरोसा कर तू ईश्वर पर, तुझे धोखा नहीं होगा, यह जीवन बीत जायेगा, तुझे रोना नहीं होगा.. इस भजन को सुनते ही होगा प्रभु के आस पास होने का एहसास

Trust God, you will not be deceived. This life will pass, you will not have to cry,, as soon as you listen to this bhajan, you will feel that God is around you

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 07:03 PM IST
,
Published Date: November 18, 2024 7:03 pm IST

Bhajan : भजन करना यानी केवल प्रभु की भक्ति करना नहीं है, भजन करना यानी सिर्फ़ नाम जपना नहीं है, बल्कि इसका सही अर्थ सभी प्राणियों के प्रति उदारता तथा करुणा रखते हुए सेवा करने से है। भजन सुनने से आत्मा की शुद्धी होती है, अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिलती है, अच्छे लोगों का संग मिलता है, कुसंग से बच जाते है, मन में ख़ुशी व् संतुष्टि आती है, परमात्मा के साथ का अनुभव होता है।

Bhajan : आईये यहाँ हम सुनें और पढ़ें दिल को छू जाने वाला ये भजन

भरोसा कर तू ईश्वर पर,
तुझे धोखा नहीं होगा ।
यह जीवन बीत जायेगा,
तुझे रोना नहीं होगा ॥

Bhajan

कभी सुख है कभी दुख है,
यह जीवन धूप-छाया है ।
हँसी में ही बिता डालो,
बिताना ही यह माया है ॥

Bhajan

जो सुख आवे तो हंस लेना,
जो दुःख आवे तो सह लेना ।
न कहना कुछ कभी जग से,
प्रभु से ही तू कह लेना ॥

Bhajan

यह कुछ भी तो नहीं जग में,
तेरे बस कर्म की माया ।
तू खुद ही धूप में बैठा,
लखे निज रूप की छाया ॥

Bhajan

कहां पे था, कहां तू था,
कभी तो सोच ए बन्दे !
झुकाकर शीश को कह दे,
प्रभु वन्दे ! प्रभु वन्दे ॥

——-

Read more : यहाँ सुनें और पढ़ें

Kaal Bhairav : समस्त पापों और बुरे कर्मों के परिणाम से मुक्ति पाने के लिए कालभैरव जयंती के शुभ दिन ज़रूर पढ़ें कालभैरव अष्टोत्तर नामावली

Bhairav Chalisa : अकाल मृत्यु होने से भी बचा लेता है भैरव चालीसा का ये शक्तिशाली पाठ, आश्चर्यजनक रूप से बचाता है आने वाली हर मुश्किल से

Kaal bhairav ashtakam stotram : अगर हैं काले जादू या बुरी नज़र से पीड़ित, तो इससे छुटकारा पाने के लिए अवश्य पढ़ें काल भैरव अष्टकम स्तोत्र एवं आरती

Vishnu Stuti with Lyrics : एक ऐसी शक्तिशाली स्तुति जो स्वयं भगवान विष्णु जी श्री कृष्ण के लिए की थी,, प्रत्येक बृहस्पतिवार इसे सुनने मात्र से ही होंगे आश्चर्यजनक परिवर्तन

Lakshmi Bhajans : “लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान न मिले, मान न मिले माँ, सम्मान न मिले”, इस भजन को सुनने मात्र से ही माँ लक्ष्मी जी की होगी विशेष कृपा

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp