Ganesh Visarjan 2024 Shubh Muhurat: गणेश विसर्जन पर भद्रा का साया, अवधि और शुभ मुहूर्त जानें यहां

Ganesh Visarjan 2024 Shubh Muhurat : गणेश विसर्जन के दिन भद्रा सुबह 11:44 से रात 09:55 बजे तक रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में भद्रा को शुभ नहीं

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 01:12 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 01:12 PM IST

नई दिल्ली : Ganesh Visarjan 2024 Shubh Muhurat: देश भर में गणेश चतुर्थी धूम धाम से मनाई जा रही है। वहीं अब धीरे-धीरे गणेश जी के विसर्जन का समय भी नजदीक आ रहा है। गणेश विसर्जन के लिए अनंत चतुर्दशी की तिथि को बहुत खास माना गया है। गणेश उत्सव का प्रारंभ चतुर्थी तिथि से होता है और इसका समापन चतुर्दशी तिथि के दिन होता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में दस दिनों तक गणेशोत्सव मनाया जाता है। उत्सव का आखिरी दिन गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है। इसे गणपति विसर्जन भी कहा जाता है।

चतुर्दशी के दिन भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को पवित्र नदी, स्वच्छ तालाब या समुद्र में विसर्जित करते हैं। कुछ लोग घर पर ही बाल्टी या बड़े टब में गणेश विसर्जन भी करते हैं। लेकिन इस साल गणेश विसर्जन के दिन सुबह से रात तक भद्रा का साया रहने वाला है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि गणेश विसर्जन के दिन किस समय बप्पा को विदा करना शुभ रहेगा।

यह भी पढ़ें : Video : मन्नत पूरी हुई तो तोल दिया नोटों की गड्डियों से..फिर मंदिर में दान किया ये पूरा पैसा, देखें वीडियो 

गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त

गणेश विसर्जन के दिन भद्रा का साया

Ganesh Visarjan 2024 Shubh Muhurat:  गणेश विसर्जन के दिन भद्रा सुबह 11:44 से रात 09:55 बजे तक रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में भद्रा को शुभ नहीं माना गया है। कहा जाता है कि इस अवधि में शुभ कार्यों की मनाही होती है।

विसर्जन से पहले की जाती है गणपति बप्पा की पूजा-विसर्जन से पहले भगवान श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने का विधान है। इसके बाद बप्पा को फल-फूल व भोग आदि लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M05 Price in India: 8 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन, मिलेंगे कई सारे बेहतरीन फीचर 

कब है अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी इस साल 17 सितंबर 2024, मंगलवार को है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। इस दिन भक्त व्रत भी रखते हैं। इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जानते हैं।

गणेश विसर्जन के मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2024 Shubh Muhurat:  17 सितंबर 2024 को गणपति विसर्जन के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, प्रातः मुहूर्त सुबह 09:10 से दोपहर 01:46 तक रहेगा। अपराह्न मुहूर्त दोपहर 03:18 से शाम 04:50 बजे तक है। सायाह्न मुहूर्त रात 07:51 बजे से रात 09:19 बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें : MP Govt Employees News: सरकारी विभागों में खोजे जाएंगे मृत कर्मचारी, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, 30 साल पुराने नियमों का दिया हवाला

कब से कब तक है चतुर्दशी तिथि

चतुर्दशी तिथि 16 सितंबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 10 मिनट पर प्रारंभ होगी और 17 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp