Rakhi Bandhne Ka Shubh Muhurt

Raksha Bandhan Shubh Muhurat : रक्षा बंधन पर भद्रा का साया, भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त जानें यहां

Raksha Bandhan Shubh Muhurat : इस साल रक्षा बंधन के दिन भद्रा का साया होने के कारण लोगों के बीच राखी बांधने के समय को लेकर कंफ्यूजन है।

Edited By :  
Modified Date: August 18, 2024 / 04:35 PM IST
,
Published Date: August 18, 2024 4:35 pm IST

नई दिल्ली : Raksha Bandhan Shubh Muhurat : हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को भाई बहन को समर्पित खी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024, सोमवार को है। रक्षा बंधन के दिन ही इस साल सावन के आखिरी सोमवार का संयोग बन रहा है। इस साल रक्षा बंधन के दिन भद्रा का साया होने के कारण लोगों के बीच राखी बांधने के समय को लेकर कंफ्यूजन है।

यह भी पढ़ें : The GOAT Trailer: थलापति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का पावरफुल ट्रेलर रिलीज, 5 सितंबर को बड़े पर्दें पर आएगी फिल्म 

Raksha Bandhan Shubh Muhurat : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षा बंधन के लिए दोपहर के बाद का समय सबसे अनुकूल माना जाता है। अगर दोपहर के बाद समय भद्रा के कारण नहीं शुभ है तो प्रदोष काल का समय भी रक्षा बंधन के लिए शुभ माना गया है। भद्रा के समय राखी बांधना वर्जित माना गया है। कहते हैं कि शुभ कार्यों के लिए भद्रा का त्याग करना चाहिए।

रक्षा बंधन के दिन इतने बजे तक रहेगा भद्रा का साया

इस साल रक्षा बंधन पर भद्रा का साया रहने वाला है। भद्रा सुबह 05 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी और दोपहर 01 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें : Kajari Teej Vrat Date 2024 : कब रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत? यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि 

राखी बांधने का शुभ समय

Raksha Bandhan Shubh Muhurat : राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और रात 09 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा। रक्षा बंधन के लिए दोपहर के बाद का मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा और शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। रक्षा बंधन के लिए प्रदोष काल का समय शाम 06 बजकर 55 मिनट से शुरू होगा और रात 09 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें : Kohli 16 Years in International Cricket : किंग कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 16 साल, कुछ रिकॉर्ड ऐसे जिन्हे तोड़ पाना है मुश्किल 

क्या भद्रा मुख में राखी बांधी जा सकती है

रक्षा बन्धन भद्रा पूंछ – 09:51 AM से 10:53 AM

रक्षा बन्धन भद्रा मुख – 10:53 AM से 12:37 PM

Raksha Bandhan Shubh Muhurat : कुछ लोगों का मानना है कि भद्रा पूंछ को त्यागकर भद्रा मुख में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा सकता है। लेकिन ज्योतिषाचार्य का मानना है कि भद्रा के समय हर तरह से राखी बांधने से बचना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp