Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगी विद्या की देवी मां सरस्वती

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगी विद्या की देवी मां सरस्वती

  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 09:25 PM IST

Basant Panchami 2024: माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। ये पर्व शिक्षा की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। ऐसी मान्यता है, कि इस दिन जो व्यक्ति मां सरस्वती की विधि-विधान के साथ पूजा करता है, उस व्यक्ति को मां सरस्वती का बेहद खास आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्रों में सरस्वती पूजन के दिन कुछ कामों को करने से मना किया है, तो आइए जानते हैं कि आज कौन से काम करने से बचना चाहिए –

Read More:  Basant Panchami 2024: कब है बसंत पंचमी? यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम

मांस-मदिरा के सेवन से बचें

बसंत पंचमी के दिन सात्विक भोजन खाएं। क्योंकि इसी दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। इस दिन न तो शराब और न ही मांसिक भोजन करना चाहिए। ऐसा करने से मां सरस्वती आपसे नाराज हो सकती हैं।

काले रंग के कपड़े न पहने

बसंत पंचमी के दिन काले रंग का वस्त्र भूलकर भी न पहनें। इसके जगह पीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए।

पेड़-पौधे न काटें

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी पेड़-पौधे न काटें।

इस दिन बालों में न करें कंघी

धार्मिक ग्रंथों में बसंत पंचमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद आप कंघी कर सकते हैं। मगर कुछ लोग सूर्यास्त के बाद भी कंघी कर लेते हैं, इस दिन कंघी करने से बचें। धार्मिक ग्रंथों में कंघी को लेकर कई नियम भी बताए गए हैं।

धुम्रपान करने से बचें

बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ और पवित्र होता है। इस दिन धुम्रपान नहीं करना चाहिए, साथ ही इस दिन ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे मां सरस्वती आपसे नाराज हो जाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp