Baisakhi Wishes 2024: बैसाखी पंजाब राज्य में सिख समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है। देश-विदेश में बैसाखी के अवसर पर, विशेषकर पंजाब में मेले लगते हैं। लोग सुबह-सुबह सरोवरों और नदियों में स्नान कर मंदिरों और गुरुद्वारों में जाते हैं। लंगर लगाए जाते हैं। बैसाखी का त्योहार मुख्य रूप से किसानों को समर्पित है।
इसके अलावा बैशाखी मुख्य रूप से एक धन्यवाद दिवस है, यानि जब किसान अपनी फसलों के लिए देवताओं को धन्यवाद देते हैं और भविष्य में ऐसे ही धन धान्य व समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। ऐसे में बैसाखी के इस खास मौके पर इन संदेशों के जरिये अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजें अपना प्यार और अपनी शुभकामनाएं।
1.बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ !
Happy Baisakhi 2024 !
2.बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है…
बैसाखी की शुभकामनाएं।
3.खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख हैं अंगा,
खालसे के साजना दिवस की
आप सब को बधाई!!
4.फूलों की महक,
गेंहू की बालियां,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो,
बैसाखी का त्योहार…
बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं
5.सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन आपका
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन !
बैसाखी की बधाई !
6. अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी बधाइयां
हैप्पी बैसाखी 2024