Babosa Bhagwan ki Aarti : भगवान श्री “बाबोसा महाराज” को भगवान श्री “बालाजी महाराज” या “हनुमान जी” के अवतार के रूप में पूजा जाता है। भगवान श्री बाबोसा महाराज का मुख्य मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के चुरू शहर में स्थित है। यह “चुरू धाम”, जैसा कि लोग इसे कहते हैं, दिल्ली-बीकानेर रेलवे लाइन पर स्थित है और नई दिल्ली से लगभग 256 किलोमीटर दूर है। बाबोसा महाराज तो साक्षात् बालाजी महाराज के अवतार हैं । वे श्री हनुमान जी का ही रूप हैं । ये कलयुग के अवतार हैं और अपने भक्तों को सन्मार्ग दिखतें हैं । जो बाबोसा की आरती सच्चे मन से गातें हैं उन्हें बिन मांगे ही सब मिल जाता है ।
Babosa Bhagwan ki Aarti : आईये साथ में करें श्री बालाजी बाबोसा जी की आरती
॥ बाबोसा चूरू वाले की आरती ॥
देवा बाबोसा चूरू वाले,
भक्तो के है रखवाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥
Babosa Bhagwan ki Aarti
सिर पे मुकुट कान में कुंडल,
हाथ में सोटा साजे,
जग मग जग मग रूप निराला,
जग मग जग मग रूप निराला,
भुत प्रेत सब भागे,
जय हो माता छगनी के लाले,
कोठारी कुल के तारे,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥
Babosa Bhagwan ki Aarti
बालाजी ने राज तिलक से,
अपनी गोद बिठाया,
मृगसर पांचू भरे है मेला,
मृगसर पांचू भरे है मेला,
भक्तो के मन है भाया,
सबके मन को हरषाने वाले,
विपदा मिटाने वाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥
Babosa Bhagwan ki Aarti
भक्ति भाव से करे आरती,
तेरे सारे पुजारी,
मन दर्पण में बसों बाबोसा,
मन दर्पण में बसों बाबोसा,
कलयुग के अवतारी,
तेरा मंजूदेवी गुण गाये,
गोपाला शीश नवाये,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥
Babosa Bhagwan ki Aarti
देवा बाबोसा चूरू वाले,
भक्तो के है रखवाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ॥
——-
Read more : यहां पढ़ें
Bhanu Saptami 2024 Date: कब है साल की आखिरी भानु…
12 hours agoNew Year 2025 Vastu Tips in Hindi: नए साल की…
18 hours agoआज से बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, सूर्य देव…
20 hours ago