अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ योग, इस दिन किए पुण्यकर्म और दान का नहीं होता क्षय.. जानिए

अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ योग, इस दिन किए पुण्यकर्म और दान का नहीं होता क्षय.. जानिए

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:38 AM IST

नई दिल्ली। इस बार अक्षय तृतीया 14 मई शुक्रवार को मनायी जा रही है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के दिन पूजा-पाठ और व्रत रखने के साथ ही दान करने का महत्व भी काफी अधिक है। ऐसा करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। लिहाजा अक्षय तृतीता के दिन इन चीजों का दान अवश्य करें।

पढ़ें- कोरोना से बेसहारा हुए परिवारों को राज्य सरकार हर महीने देगी 5000 रु, CM शिवराज ने की पेंशन, फ्री राशन और शिक्षा देने की घोषणा

1। जल पात्र का दान- वैशाख के महीने में वैसे भी लोगों को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम माना गया है, ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन जल पात्र जैसे मटका, घड़ा आदि का दान करना शुभ माना जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि जल पात्र को खाली दान न करें बल्कि उसमें जल भरकर दान करें।

पढ़ें- राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 1 महिला सहित …

2। अन्न का दान- किसी प्यासे को पानी पिलाने और भूखे को खाना खिलाने से बढ़कर पुण्य और कुछ नहीं है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करना चाहिए। इससे नवग्रह शांत होते हैं और देवताओं की कृपा मिलती है जिससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज से 45+ को नहीं लगेगा टीके का पहला…

3। जौ का दान- अक्षय तृतीया के दिन जौ, सत्तू, तिल और चावल का दान बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जौ दान करने से व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है। साथ ही शास्त्रों में जौ को कनक यानी सोने के समान माना गया है, इसलिए भी उसका दान इतना अहम है।

पढ़ें- बलौदाबाजार की नर्स की आपबीती सुन CM भूपेश बघेल हुए …

4। सुहाग की सामग्री- अक्षय तृतीया के दिन आप चाहें तो कपड़े और सुहाग का सामान भी सुहागिन महिलाओं को दान कर सकते हैं। ऐसा करने से शुक्र ग्रह की कृपा आप पर बनी रहती है और दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।