Shravana Nakshatra on Monday: सोमवार यानी 24 जून को श्रवण नक्षत्र में सर्वार्थ सिद्धि योग के बीच में भगवान शिव की कृपा से तुला और कुंभ सहित कई राशियों के लिए धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आपको कारोबार में सफलता प्राप्त होगी और एक से अधिक स्रोत से आय होगी। आपको रुका हुआ पैसा कहीं से मिल सकता है और भाग्य भरपूर साथ देगा। सोमवार का दिन इन 4 राशि के जातकों के लिए विशेष फलदायी रहने वाला है। इन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ और उन्नति मिलेगी।
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए दिन सफलता से भरा होगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो पद और अधिकारों में वृद्धि होगी। आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी और आपके शत्रु नतमस्तक होंगे। संतान के प्रति आपकी प्रेम भावना बढ़ेगी। शाम से लेकर रात तक आपका मन अच्छे काम में लगेगा और आपके लिए वृद्धि के योग हैं।
कर्क राशि के लोगों को लाभ होगा और काफी समय से यदि आपकी उन्नति रुकी थी तो आज कोई अच्छी खबर आपके लिए आ सकती है। इसके अतिरिक्त आज आप अपने बात करने के तरीके से लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। निर्णय लेने की क्षमता का लाभ होगा और रात में अधिक तीखा भोजन न करें। यह आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है।
तुला राशि के लोगों को सलाह है कि आज आप संभलकर काम करें, वरना आपको नुकसान हो सकता है। आपको कोई राजकीय दण्ड भी प्राप्त हो सकता है। इसलिए जोखिम के काम से दूर रहें। शाम से लेकर रात तक भी छोटे-मोटे कष्ट व मानहानि की आशंका बनी रहेगी। आपके धन में वृद्धि के योग हैं और आपको लाभ होगा। कार्ययोजनाएं सफल होंगी।
Shravana Nakshatra on Monday: मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन सफलता से भरा होगा और आपके घर में सुख समृद्धि आएगी। भाग्य आपका साथ देगा और आपके अच्छे काम से आपका गौरव बढ़ेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ आपको मिलेगा और योजनाएं सफल होंगी। आपके धन में वृद्धि के योग हैं और भाग्य का सहारा आपको मिलेगा।
Aaj Ka Rashifal: तुला और धनु वालों को मिलेगा धन,…
18 hours agoबस तीन दिन और फिर नए साल से बदल जाएगी…
19 hours agoRashifal 28 December 2024 : मेष समेत इन राशियों की…
19 hours ago