Pandit Pradeep Mishra Ke Upay : क्या आप भी हैं डिप्रेशन का​ शिकार? आज कर लें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, हो जाएगा तनाव दूर

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay : क्या आप भी हैं डिप्रेशन का​ शिकार? आज कर लें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, हो जाएगा तनाव दूर |

  •  
  • Publish Date - August 31, 2024 / 10:59 PM IST,
    Updated On - August 31, 2024 / 10:59 PM IST

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay : मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने डिप्रेशन से निजात पाने के लिए उपाए बताया है।

पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay : पंडित मिश्रा कहते है कि गौ माता के दूध से बने हुए दही के निर्माण से बने हुए घी को कटोरी में ले लो शुद्ध, बाजार का नहीं। उस घी को लेजाकर जो भी शंकर भगवान की पिंडी पर ओम् का स्मरण कर देता है उसके दिल को शांती मिलती है। कितना भी डिप्रेशन चल रहा हो वो खत्म हो जाता है। केवल घी से ओम् बना कर उसे अपने माथे पर लगाकर अपनी शिखा चोटी के भाग पर उसे लगा लेने पर जीवन में धीरजता और शांती आती है। डिप्रेशन की गोलियां नहीं खाना पड़ती, तनाव समाप्त हो जाता है। मन भी आनंदित होने लगता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp