नई दिल्ली : Panch Grahi Yoga : ज्योतिष शास्त्र में 12 सालों बाद एक खास युति का निर्माण होने जा रहा है। दरअसल, 22 अप्रैल को सूर्य और गुरु मेष राशि में युति करने जा रहे हैं। दोनों ही ग्रह मंगल की मेष राशि में गोचर करके शानदार योग का निर्माण करेंगे। इस दिन अक्षय तृतीया भी है और इसी दिन मेष राशि में पंचग्रही योग बनने जा रहा है। वहीं 22 अप्रैल को गुरु का मेष राशि में गोचर भी होने जा रहा है। इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों में देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उन्हें धन लाभ होगा।
Panch Grahi Yoga : सूर्य गुरु की खास युति का असर मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि इस युति का निर्माण मेष राशि में ही हो रहा है। इस समय इस राशि के लोगों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। यह दुर्लभ संयोग जब रहेगा तो आप हर क्षेत्र में उन्नति करेंगे। ऊर्जा में वृद्धि होगी। आपके मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। संभावना है कि वेतनवृद्धि के साथ आपकी पदोन्नति हो सकती है। व्यापार में मनचाहा मुनाफा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल …
Panch Grahi Yoga : कर्क राशि के लोगों के लिए भी सूर्य और गुरु की यह युति बेहद लाभकारी रहने वाली है। इस दौरान आपको कारोबार में तरक्की मिल सकती है। जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे। व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होने के योग बनेंगे। पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी। लोग आपके व्यवहार से आकर्षित होंगे. साझेदारी के लिए ये समय बेहद खास रहने वाला है।
Panch Grahi Yoga : सूर्य देव और गुरु की यह युति सिंह राशि के लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकती है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट होने के शुभ योग है, विदेश यात्रा के योग है। प्रतियोगी छात्रों के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। हर क्षेत्र में प्रगति होगी। नौकरी में आप तरक्की करेंगे और व्यापारी हैं तो आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी। लंबी यात्रा के योग भी बनेंगे. पिता से संबंधों को मजबूत बनाकर रखें।