Akshaya Tritiya 2024: हर साल अक्षय तृतीया पूरे देश में बहुत धूमधाम के साथ मनाई जाती है। अक्षय तृतीया समृद्धि और सौभाग्य का त्योहार माना जाता है। यह वैशाख महीने यानी अप्रैल में शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में संपन्नता, सौभाग्य और समृद्धि आती है।
इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है। यानी इस दिन मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पूरे दिन ही मुहूर्त रहता है। इस दिन विवाह करना शुभ माना जात है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से हमारे जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आ सकती है।
अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन देवी लक्ष्मी की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी जरूर करें। ऐसा करने से घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है तो इस दिन किया गया हर काम शुभ और फलदायी होता है।
पूजा का शुभ मुहूर्त
Akshaya Tritiya 2024: इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी। द्रिक पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4:17 बजे शुरू होगी और 11 मई को सुबह 2:50 बजे खत्म होगी। अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक
Shiv Mantra: साल के पहले सोमवार को करें भगवान शिव…
18 hours agoखुलने वाला है इन राशि के जातकों की किस्मत का…
19 hours agoKal Ka Rashifal: भोलेनाथ की कृपा से सुबह होते ही…
19 hours ago