‘आम चुनाव सामने है इसलिए अखंड भारत, हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठ रहा है’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने IBC24 से कही ये बात

इन दिनों मीडिया में अखंड भारत, हिंदू राष्ट्र की बातें उठ रही है, कहीं चमत्कार की बात हो रही है! Hindu Rashtra is only Political Matter

  •  
  • Publish Date - February 2, 2023 / 07:04 PM IST,
    Updated On - February 2, 2023 / 07:04 PM IST

रायपुर: Hindu Rashtra is only Political Matter पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जोशी मठ जाकर चमत्कार दिखाने की नसीहत देने के बाद सुर्खियों में आए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आज IBC24 से कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान IBC24 के मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन ने कई अहम मुद्दों पर सवाल किए। उन्होंने हिंदू राष्ट्र, अखंड भारत धर्म और सनातन धर्म सहित अन्य कई मुद्दों पर सवाल किए।

Read More: EXCLUSIVE IBC24 के मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन के तीखे सवालों पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया जवाब, देखिए

Hindu Rashtra is only Political Matter IBC24 के मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन के तीखे सवालों का शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़े ही सौम्य,शालीन और बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछा किया गया कि इन दिनों मीडिया में अखंड भारत, हिंदू राष्ट्र की बातें उठ रही है, कहीं चमत्कार की बात हो रही है। इस पर आपका क्या कहना है?

Read More: ये हरिजन बस्ती सरकारी स्कूल है, यहां बच्चों को फेंककर दी जाती है रोटियां, क्या अछूत हैं ये?

इस सवाल के जवाब में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम लोग तो अपने कार्यों में लगे हुए हैं। भगवान की पूजा पाठ, अध्ययन अध्यापन और लोगों से संवाद कर रहे हैं। इस बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते हैं, हां इतना जरूर है कि जब जब देश में आम चुनाव आता है तो ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ती है क्योंकि चुनाव सामने होता है। अब एक डेढ़ साल में चुनाव होना है तो ऐसी चर्चाएं होनी आम बात है, लेकिन इसमें कोई विशेष बात है ऐसा हम नहीं मानते।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक