Aarti Sai Baba : साईं बाबा को बहुत प्रिय है ये आरती, इस आरती के बिना अधूरी है साईं बाबा की पूजा

  •  
  • Publish Date - August 17, 2024 / 07:02 PM IST,
    Updated On - August 17, 2024 / 07:02 PM IST

Aarti Sai Baba : साईं बाबा की कृपा-दृष्टि पाने के लिए गुरुवार को पूजा के समय साईं बाबा की आरती जरूर करें। गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन साईं बाबा की भी पूजा-उपासना की जाती है। साधक साईं बाबा के निमित्त व्रत उपवास भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता है कि गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा करने से साधक के सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। उनकी कृपा से साधक के सभी बिगड़े काम भी बन जाते हैं। अतः साधक श्रद्धा भाव से गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा और सेवा करते हैं। अगर आप भी साईं बाबा की कृपा-दृष्टि पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन पूजा के समय साईं बाबा की आरती जरूर करें। साईं बाबा की आरती करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं।

Aarti Sai Baba : आइए पढ़ें श्री साईं बाबा की आरती

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥ ॐ जय॥
दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥

Aarti Sai Baba
कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय॥
काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।
सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय॥
हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय॥

Aarti Sai Baba
भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय॥

Aarti Sai Baba
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥

श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज की जय॥

————

Read more : यहाँ पढ़ें 

Sai Chalisa in Hindi : “ओम् श्री साई राम” प्रत्येक गुरुवार सरल ह्रदय के साथ आवश्य पढ़ें श्री साईं चालीसा, हर मुश्किल में साईं स्वयं होंगे सहायक, बरसेगी असीम कृपा

Shri Dattatreya Stotram : इस तेजस्वी स्तोत्र की नियमित रूप से स्तुति करने मात्र से ही हो जाते हैं त्रिदेव प्रसन्न, पितृ दोष से मिलती हैं मुक्ति, खुशियों का होता है आगमन