देवगुरु बृहस्पति के युवा अवस्था में प्रवेश करने से धनु राशि के जातकों को अप्रत्याशित लाभ होगा।
गुरु आपकी कुंडली के चौथे भाव में प्रवेश करेंगे।
इससे हंस नामक राजयोग का निर्माण होगा।
यह राजयोग जीवन में तरक्की दिलाने वाला साबित होगा।
इस दौरान राजनीति से जुड़े लोगों को काफी लाभ मिलेगा और उच्च पद पर नियुक्ति हो सकती है।
इससे मिथुन राशि के जातकों के हर कार्य सफल होंगे।
वह इस राशि के कुंडली के कर्म भाव में प्रवेश करेंगे।
गुरु ग्रह का यह परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा।
दांपत्य जीवन खुशहाल बनेगा।
पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है।
नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे।
कारोबार में आर्थिक प्रगति होगी।
इससे अचानक धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त होंगे।
देवगुरु के अवस्था परिवर्तन से मीन राशि के लग्न भाव में हंस नामक राजयोग का निर्माण होगा।
वैविहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ मधुर संबध स्थापित होंगे और उनका भरपूर सहयोग मिलेगा।
नौकरी और कारोबार में तरक्की देखने को मिलेगी।
आर्थिक स्थिति और भी अधिक सुदृढ़ होगी।
करियर के लिहाज से भी गुरु का यह परिवर्तन काफी शुभ रहने वाला है।