नई दिल्ली : Guru Pushya yoga : 25 मई को गुरु-पुष्य योग का बहुत ही शुभ संयोग बनने वाला है। वैदिक ज्योतिष में गुरु-पुष्य योग को बहुत ही शुभ माना गया है। गुरु-पुष्य योग में शुभ कार्यों और शुभ खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है। पुष्य नक्षत्र सभी 27 नक्षत्रों में सबसे अच्छा नक्षत्र माना जाता है। इस कारण से सभी नक्षत्रों का इसे राजा कहा जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार इस इस नक्षत्र में किया जाने वाला कार्यों में सफलता जरूर मिलती है। जब भी गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ता है इस संयोग को गुरु-पुष्य योग कहा जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सालभर में गुरु-पुष्य योग दो से तीन बार ही बनता है। जब जब गुरु-पुष्य नक्षत्र का संयोग बनता है तो कुछ राशि के जातकों के ऊपर इसका बहुत ही शुभ प्रभाव देखने को मिलता है। आइए जानते हैं 25 मई को बनने वाला गुरु-पुष्य योग किन-किन राशियों को लाभ दिलाने वाला है।
Guru Pushya yoga : हिंदू पंचांग के अनुसार गुरु-पुष्य योग 25 मई को सूर्योदय के समय से लेकर शाम 05 बजकर 54 मिनट तक है। इस दिन शाम को 05:54 बजे के बाद से अश्लेषा नक्षत्र प्रारंभ है। ऐसे में 25 मई को सुबह से लेकर शाम 05:54 बजे तक शुभ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।
Guru Pushya yoga : इस राशि के स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह होते हैं और ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख, वैभव और ऐशोआराम का कारक ग्रह होता है। 25 मई को गुरु-पुष्य योग बनने से वृषभ राशि के लोगों का बहुत ही अच्छा फायदा मिलने जा रहा है। इस योग से नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी की खोज पूरी होगी। आपको अच्छी जगह पर नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। वहीं जो लोग बिजनेस करते हैं उनके लिए इस योग से अच्छी सफलता मिलने के संकेत हैं। व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा मिलने के योग हैं। परिवार में सुख-शांति रहेगी और वैवाहिक जीवन में खुशियों के पल बीतेंगे।
Guru Pushya yoga : वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु पुष्य योग बहुत ही फायदे दिलाने वाला साबित होगा । इन राशि के जातकों को अचानक से धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। भाग्य का अच्छा साथ मिलने से अंसभव से दिखने वाला कार्य भी बहुत ही आसानी से निपट जाएगा। नौकरी के लिहाज से अच्छा समय आने वाला है आपका प्रमोशन और वेतन में वृद्धि दोनों ही संभव है।
Guru Pushya yoga : गुरु पुष्य योग का संयोग सिंह राशि के जातकों के लिए किसी तरह से वरदान से कम नहीं होगा। कार्यस्थल पर आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। समाज में अच्छा मान-सम्मान हासिल होगा। आपकी विचारों की प्रशंसा हर एक जगह होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रमोशन के योग हैं। नई योजनाएं फलीभूत होंगी।
Shani Surya Yuti: नए साल में इन राशि वाले जातकों…
19 hours agoसाल के आखिरी रविवार को चमक उठेगा इन 5 राशि…
21 hours agoबस तीन दिन और फिर नए साल से बदल जाएगी…
1 day ago