कांवड़ यात्रा पर कोरोना का ग्रहण, तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर लिया रोक लगाने का फैसला | 3 CMs have decided to postpone this year's Kanwar Yatra in the wake of COVID19 pandemic

कांवड़ यात्रा पर कोरोना का ग्रहण, तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर लिया रोक लगाने का फैसला

कांवड़ यात्रा पर कोरोना का ग्रहण, तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर लिया रोक लगाने का फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: June 21, 2020 12:12 pm IST

लखनऊ: भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, हालात पर ​नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन अब कोरोना का असर धार्मिक आयोजनों पर भी पड़ने लगा है। हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। इस संबंध में योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए बात की है और इसके बाद ही फैसला लिया गया है। तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने संयुक्त मीटिंग में फिलहाल कांवड़ यात्रा स्थगित करने का निर्णय किया है।

Read More: रक्षा मंत्री की CDS और सेनाध्यक्षों के साथ बैठक में सेना को पूरी छूट, वायु सेना प्रमुख बोले हर स्थिति से निपटने तैयार, वीके सिंह ने कहा चीन को आर्थिक चोट की जरूरत

कांवड़ यात्रा का आयेजन नहीं किए जाने को लेकर धार्मिक गुरुओं और कांवड़ संस्थाओं की भी यही राय है। वे भी इस साल कांवड़ यात्रा आयोजित नहीं करना चाहते हैं। धार्मिक गुरुओं और कांवड़ संस्थाओं का मानना है कि कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में कांवडिये बाबा भोलेनाथ के धाम पहुंचते हैे। सरकार को उनकी पैदल यात्रा के लिए भारी इंतजाम करना पड़ता है। कांवडियों के लिए जगह-जगह पर विश्रामशालाएं भी बनाई जाती है, ऐसे में कई लोगों के संपर्क में आने से कई कांवडिये कोरोना की जद में आ सकते हैं।

Read More: मुख्यमंत्री की मंशानुसार गांव में ‘रोका-छेका’ की परंपरा बनेगी अधिक प्रभावी, गौठानों की व्यवस्था और कार्यों के लिए तय हुई खर्च की सीमा, देखिए दिशा निर्देश

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को होने वाले रथ यात्रा पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। इसके बाद से सभी राज्यों में रथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। हालांकि जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट ने ओडिशा सरकार को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि रथ यात्रा की अनुमति दी जाए।

Read More: अब सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश