29 March Shani Gochar : 29 मार्च शनि अमावस्या के दिन इन राशि के जातकों की होने वाली है काया पलट,, साथ ही साथ राह में आ रही रुकावटें होंगी दूर

On March 29, the day of Shani Amavasya, the people of these zodiac signs are going to change,, along with this the obstacles coming in the way will be removed

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 07:06 PM IST
29 March Shani Gochar 2025

29 March Shani Gochar 2025

29 March Shani Gochar : गोचर का सम्पूर्ण अर्थ निकलता है ग्रहों का चलना। ज्योतिष की दृष्टि में सूर्य से लेकर राहु केतु तक सभी ग्रहों की अपनी गति है। अपनी-अपनी गति के अनुसार ही सभी ग्रह राशिचक्र में गमन करने में अलग-अलग समय लेते हैं। नवग्रहों में चन्द्र का गोचर सबसे कम अवधि का होता है क्योंकि इसकी गति तेज है। जबकि, शनि की गति मंद होने के कारण शनि का गोचर सबसे अधिक समय का होता है।

शनिदेव करीब ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ से निकलकर 29 मार्च को गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। अबकी बार शनि का राशि परिवर्तन बेहद दुर्लभ योग में हो रहा है। 29 मार्च को अमावस्‍या तिथि और दिन शनिवार होने की वजह से शनि अमावस्‍या का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्‍योतिष में इसे बेहद प्रभावशाली संयोग माना जा रहा है। शनिदेव 29 मार्च को रात में 10 बजकर 7 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मीन राशि में करीब 30 साल बाद शनि का गोचर होगा।  शनि अमावस्‍या के दुर्लभ योग में शनि का राशि परिवर्तन मकर सहित 5 राशियों के लिए बेहद अनुकूल फल देने वाला माना जा रहा है। इनके करियर की राह में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी और साथ ही इनको अचानक से कहीं से रुका पैसा मिल सकता है।। मार्च के बाद इन राशियों को प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है और इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा साथ ही साथ राह में आ रही रुकावटें दूर होंगी।

29 March Shani Gochar : आईये आपको बताते हैं कि शनि गोचर से लाभ पाने वाली वो कौन सी हैं 5 राशियां

कर्क राशि पर शनि गोचर का प्रभाव
कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर मुश्किल वक्‍त का अंत करने वाला माना जा रहा है। कर्क राशि वालों के लिए शनि सातवें और आठवें भाव के स्वामी है और गोचर के वक्‍त आपके नौवें भाव में प्रवेश करेगा। आपके जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होने लगेंगे। एक साथ लंबी यात्राएं आपके बंधन को मजबूत करेंगी और इससे आपस की सभी गलतफहमियां दूर होंगी। इच्छाएं पूरी होंगी और आपको अप्रत्याशित वित्तीय लाभ हो सकता है। लंबे समय से अटका हुआ धन मिलना शुरू हो जाएगा। जुलाई से नवंबर तक आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। शनि अमावस्‍या पर संध्या के वक्‍त दीपदान और पूजापाठ करने से आपको शनि देव के साथ साथ पितरों का आशीर्वाद प्राप्‍त होगा।

29 March Shani Gochar

मकर राशि पर शनि गोचर का प्रभाव
मकर राशि वाले जातकों के लिए शनि के आपके तीसरे भाव में गोचर करने से आपकी साढ़ेसाती समाप्त हो रही है शनि, जो मकर राशि और दूसरे भाव का स्वामी है, आमतौर पर तीसरे भाव में अनुकूल प्रभाव डालता है। इस स्थिति से शनि आपके पांचवें, नौवें और बारहवें भाव पर दृष्टि डालेगा। मकर राशि वालों को बदलाव का अनुभव होगा। आपके बच्चे महत्वपूर्ण प्रगति करेंगे, और आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा, जिससे आपकी बुद्धि और चतुराई के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में आपकी सफलता में मदद मिलेगी। इस दौरान सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयास महत्वपूर्ण होंगे। शनि अमावस्‍या के दिन संध्या के वक्‍त शमी के पेड़ पर तिल के तेल का दीपक ज़रूर जलाएं इस से आपके सभी कष्‍ट दूर होंगे।

29 March Shani Gochar

तुला राशि पर शनि गोचर का प्रभाव
शनि गोचर तुला राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ है। हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। काम पर आपके मेहनती प्रयासों से उचित पुरस्कार मिलेंगे, जिससे आपकी स्थिति मजबूत होगी और आप प्रतिस्पर्धी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने के लिए आलस्य से बचें, खासकर जुलाई और नवंबर के बीच, पारिवारिक मामले, विशेष रूप से संपत्ति विवाद, उत्पन्न हो सकते हैं और उन्हें सावधानीपूर्वक संभालने की आवश्यकता होगी। शन‍ि अमावस्‍या के दिन सुबह किसी पवित्र नदी में स्‍नान कर संध्या के समय दीपदान करें।

29 March Shani Gochar

कन्या राशि पर शनि गोचर का प्रभाव
कन्या राशि वाले जातकों पर इस गोचर के अनुकूल प्रभाव पढ़ेंगे। यदि आप वर्तमान में किसी रिश्ते में हैं, तो यह शादी का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। प्रेम विवाह के अवसर मिल सकते हैं। जुलाई से नवंबर तक परिवार के सदस्यों के बीच कलह हो सकती है, जिससे घर का माहौल प्रभावित हो सकता है। इस चरण के दौरान धैर्य और स्थितियों को चतुराई से संभालना आवश्यक होगा। शनि अमावस्या की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से आपके कष्‍ट दूर होंगे।

29 March Shani Gochar

वृश्चिक राशि पर शनि गोचर का प्रभाव
वृश्चिक राशि वाले जातक जितना अधिक प्रयास करेंगे, आपको उतनी ही अधिक वित्तीय सफलता मिलेगी। यह गोचर आपके रोमांटिक रिश्तों को मजबूत करेगा, जिससे आप अपने प्रियजन के करीब आएंगे और आपका बंधन मजबूत होगा। जिससे आप प्यार करते हैं उससे शादी करने का प्रयास कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश लाभदायक हो सकता है, आप धन संचय करने के लिए जितना अधिक प्रयास करेंगे, आपको उतनी ही अधिक वित्तीय सफलता मिलेगी। शन‍ि अमावस्‍या के दिन सुबह पूजा करने के बाद घर के मुख्‍य द्वार पर दीपक जलाने से नकारात्‍मक ऊर्जा का नाश होता है।

———

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Shani Amavasya 2025 : 29 मार्च को बन रहा है दुर्लभ संयोग.. शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक ही दिन एक साथ,,भूल से भी न करें ये काम नहीं तो..

Navratri Kalash Sthapna Vidhi : नवरात्री के पहले दिन क्यों की जाती है घटस्थापना और कलश स्थापना? इस दौरान रखें किन बातों का विशेष ध्यान?

Navratri Wishes in hindi : चैत्र नवरात्री 2025 के शुभ पर्व पर ये विशेस भेजें अपने प्रियजनों को और दें नवरात्री की शुभकामनाएं

Ram Navami 2025 date : किस दिन मनाया जायेगा श्री राम जन्मोत्सव? एक क्लिक में जाने सही तिथि, पूजा की विधि, महत्त्व एवं शुभ मुहूर्त

Mahishasura Mardini Stotram : देवी महिषासुरमर्दिनी की स्तुति में लिखा गया एक छोटा सा ग्रंथ, जिसे नवरात्री में सुनने मात्र से ही जीवन की समस्त बाधाएं और चुनौतियाँ होती हैं दूर

Parvati Mata ki Aarti : हर शुक्रवार करें जगतजननी माँ पार्वती जी की आरती और पाएं सदा सौभाग्यवती होने का वरदान