221 people adopted Hindu religion in Bageshwar Dham : छतरपुर। इस समय बागेश्वर धाम पूरी दुनिया में सुर्खियों का विषय बना हुई है। एक ओर जहां महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 125 वर वधुओं को आशीर्वाद देकर विवाह कराया तो वहीं दूसरी ओर अगले ही दिन 221 लोगों ने घर वापसी का रास्ता अपनाया है।
221 people adopted Hindu religion in Bageshwar Dham : मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर धाम पहुंचे कई श्रद्धालुओं की घर वापसी हुई। जानकारी के मुताबिक यहां सागर से 4 बसों में लगभग 250 लोग बागेश्वर धाम पहुंचे है। इन सभी की घर वापसी बागेश्वर धाम के महाराज कथा पंडाल से कराने ले जाया गया जिसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आशीर्वाद देकर लोगों का गमछा और माथे पर तिलक लगाकर सभी को सनातन धर्म में बांध दिया।
221 people adopted Hindu religion in Bageshwar Dham : इससे पहले भी कथा के दौरान रायपुर की एक मुस्लिम महिला ने धर्म परिवर्तन किया था। बता दें कि बागेश्वर धाम के महाराज पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भरे मंच से लोगों से घर वापसी की अपील करते है साथ ही घर वापसी की बात भी कहते है इसी का असर है कि कई श्रद्धालु इससे प्रभावित होकर कई लोग सनातन धर्म को अपना रहे है।