Ram Mandir Invitation: नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश-विदेशों से दिग्गजों को न्योता भेजा जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। लेकिन, इनके शामिल होने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
दरअसल, कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, कि प्राण-प्रतिष्णा में जानें का निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा और सूचित किया जाएगा। वहीं, पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अयोध्या जाने के सवाल पर ट्रस्ट का न्योते के लिए आभार जताते हुए कहा था कि 22 जनवरी को पता चल जाएगा।
Congress president Mallikarjun Kharge and Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi have received an invitation to attend the consecration ceremony of Ram Temple on 22nd January 2024 in Ayodhya. The decision will be taken and communicated at the appropriate time:… pic.twitter.com/Medq5JWYPb
— ANI (@ANI) December 29, 2023
वहीं, कांंग्रेस की ओर से कौन और कितने लोग राम मंदिर के उद्गाघटन पर शामिल होंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। राम मंदिर से जुड़े ट्रस्ट ने पिछले दिनों सोनिया गांधी, खड़गे, राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण दिया था।