Players received Pran Pratistha invitation

Players received Pran Pratistha invitation : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला निमंत्रण, सूची में शामिल हैं ये नाम

Players received Pran Pratistha invitation: These legendary players received invitation for Ramlala's Pran Pratistha program, these names are included in the list

Edited By :   Modified Date:  January 20, 2024 / 06:40 PM IST, Published Date : January 20, 2024/4:21 pm IST

Players received Pran Pratistha invitation : अयोध्या। अगले हफ्ते यहां राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी ऊषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया सहित स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। निमंत्रण पत्र की सूची में राज्य के 500 से अधिक खास मेहमान शामिल हैं जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं जिन्हें सोमवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

read more : ED interrogates CM Hemant Soren : इस मामले में ED सीएम हेमंत सोरेन से कर रही पूछताछ, मुख्यमंत्री आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात.. 

Players received Pran Pratistha invitation : इस सूची में तेंदुलकर के अलावा विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर के साथ महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा को आमंत्रित किया गया है।

 

भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी, फुटबॉलर कल्याण चौबे, धाविका कविता राउत और पैरालंपिक भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझाड़िया को भी निमंत्रण भेजा गया है। महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू और उनके ट्रेनर पुलेला गोपीचंद को भी निमंत्रण मिला है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कौन कौन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेगा। भाषा नमिता पंत

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp