Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। रामलला को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। राम लला के इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर से साधु संत व अन्य कई हस्तियां शामिल भी होंगे। 22 जनवरी की तारीख यानी की कल के दिन का सभी रामभक्तों को बेसब्री से इंतजार है।
इस बीच खबर आई है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि ‘राम लला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, उसे नए मंदिर में आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखा जाएगा। साथ ही नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी। इसके साथ ही आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान कल पूरा हो जाएगा। साथ ही भक्तों का इंतजार भी कल खत्म हो जाएगा।
Ayodhya Ram Mandir: वहीं 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके मद्देनजर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला और पुरुष कमांडो को तैनात किया गया है। इसके साथ ही यहां आने वाले सभी श्रध्दालुओं को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Chief Priest Acharya Satyendra Das says, “The idol of Ram Lalla which is presently in the makeshift temple will be placed in the new temple today at 8 pm, where the Pran Pratishtha of the new idol will be done tomorrow…” pic.twitter.com/QbyKhaXVgs
— ANI (@ANI) January 21, 2024