Ayodha Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला 1 मिनट 24 सेकेंड का मुहूर्त, बन रहा 12 योगों का संयोग, यहां देखे राम लला से जुड़ी जरूरी बातें |

Ayodha Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला 1 मिनट 24 सेकेंड का मुहूर्त, बन रहा 12 योगों का संयोग, यहां देखे राम लला से जुड़ी जरूरी बातें

Ayodha Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला 1 मिनट 24 सेकेंड का मुहूर्त, बन रहा 12 योगों का संयोग, यहां देखे राम लला से जुड़ी जरूरी बातें

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2024 / 02:11 PM IST
Published Date: January 19, 2024 2:11 pm IST

Ayodha Ram Mandir: अब से बस कुछ ही दिनों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। जिसे लेकर देशभर के लाखों श्रध्दालुओं में उत्साह और जश्न का माहौल है। वहीं गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति स्थापित हो चुकी है। जिसका 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 1 मिनट 24 सेकेंड का है। प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ीं वैदिक क्रियाएं लगातार जारी है। इस शुभ मूहुर्त में सोने की शलाका से खोला जाएगा।

Read More: Ramlala Pran Pratishtha invite: छत्तीसगढ़ के 65 संतों को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, आज अयोध्या के लिए रवाना होंगे स्वामी विद्यानंद सरस्वती 

इसके साथ ही 22 जनवरी को होेने वाली इस प्राण प्रतिष्ठा में 22 जनवरी को लगभग साढ़े बारह बजे टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 84 सेकेंड का है जिसमें करीब 12 योगों का संयोग बन रहा है। वहीं भगवान राम की मूर्ति 51 इंच की है जिसे श्यामल यानी की काले पत्थर से बनाया गया है। जिसे मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज ने तैयार किया है। इस मूर्ति मेंं भगवान राम कमल के फूल पर खंड़े पांच साल के बच्चे के रूप में दिखाई दे रहे है। वहीं इस मूर्ति का वजन लगभग 150 किलोग्राम और जमीन से इसकी ऊंचाई 7 फीट है।

Read More: Ram Lalla Murti Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई रामलला की पहली झलक, भक्ति में डूबी रामनगरी अयोध्‍या 

Ayodha Ram Mandir: बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों के लिए तीन ब्लॉक बनाए गए है जिसमें मंदिर के तीन दरवाजों में इनके बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें कुल 7140 व्यक्ति इस समारोह में अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके साथ ही इस विशेष समारोह में बॉलीवु़ड के कई कलाकारों के आने की भी खबर सामने आई है जिसमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित , आयुष्मान खुराना , विक्की कौशल , कैटरीना कैफ, रणवीर कपूर , आलिया भट्ट , अनुपम खेर , चिरंजीवी , रजनीकांत और प्रभाष के नाम शामिल है। राम लला विराजमान के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पिछले दिनों बताया था कि रामलला विराजमान की मूर्ति को चल माना जाता है। यह उत्सव मूर्ति है। वहीं, जो 51 इंच की नई मूर्ति है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा होगी, वो अचल मूर्ति होगी और उसे हटाया नहीं जा सकेगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers