50 doctors and nursing staff of Satya Sai Hospital left for Ayodhya
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सत्य सांई हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम भी अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी सेवाएं देंगी। छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज राम मंदिर से डॉक्टरों की टीम को विधिवत पूजा पाठ के बाद अयोध्या के लिए रवाना किया।
आज रवाना होने वाले डॉक्टरों की टीम में 20 डॉक्टर और 30 नर्सिंग स्टाफ है। ये टीम करीब 45 दिन वहां रहा कर सेवाएं देंगी। सत्य सांई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि अयोध्या जाकर वहां आने वाले श्रद्धालुओं के सेवा का मौका मिल रहा है।
पूरे देश से उनके संस्थान के डॉक्टर वहां पर अपनी सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, कि यह हमारे लिए गौरव का पल है कि पहले राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए चावल गया और अब छत्तीसगढ़ के डॉक्टर वहां जाकर अपनी सेवाएं देंगे।