Ayodhya Surya Stambh

Ayodhya Surya Stambh: सूर्य स्तंभ से सज रही सूर्यवंशी प्रभु श्री राम की नगरी, रात में भी दिखेगा सूरज की रोशनी जैसा नजारा

Ayodhya Surya Stambh: सूर्य स्तंभ से सज रही सूर्यवंशी प्रभु श्री राम की नगरी, रात में भी दिखेगा सूरज की रोशनी जैसा नजारा

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2024 / 09:37 PM IST
,
Published Date: January 5, 2024 9:34 pm IST

अपूर्व पाठक, अयोध्या।  भगवान राम लला की नगरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार किया जा रहा है। सूर्यवंशी भगवान राम लला की नगरी अब सूर्य स्तंभ और श्री राम स्तंभ से जानी और पहचानी जाएगी। प्राचीन संस्कृति को समेटे भगवान राम की नगरी त्रेता की अयोध्या को प्रदर्शित करेगी। ये अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। रामनगरी में प्रवेश के साथ ही धर्मपथ, भक्ति पथ और राम पथ पर अयोध्या में प्रवेश के साथ धर्म नगरी में होने का आभास कराएगा।

Read more: Ram Mandir Pran Pratistha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस रंग की खास पोशाक पहनेंगे रामलला, शंकर लाल का परिवार दिनों के अनुसार सिल रहा वस्त्र

सूर्य स्तंभ और श्री राम स्तंभ भगवान राम की नगरी में 40 सूर्य स्तंभ तो 25 श्री राम स्तंभ लगाए जाएंगे, जो रामनगरी की शोभा भी बढ़ाएंगे और रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र भी होंगे। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि संपूर्ण शहर में 25 श्री राम स्तंभ और 40 सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं। भगवान श्री राम सूर्यवंशी थे, इसलिए अयोध्या में सूर्य स्तंभ का विशेष महत्व है। सूर्य की महिमा को प्रदर्शित करते हुए श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा भाव उत्पन्न करने के लिए जगह-जगह पर सूर्य स्तंभ और श्री राम स्तंभ लगाए जा रहे हैं। अयोध्या में पौराणिक चीजों से सजाने और सवारने का काम हो रहा है, जिससे श्रद्धा का भाव अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के मन में बना रहे।

Read more: Ram Mandir Pran Pratistha News : जेलों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, कैदियों को मिलेगी हनुमान चालीसा

कमिश्नर अयोध्या ने कहा कि अयोध्या में आकर्षकों को बढ़ाने के लिए विशेष स्तंभ लगाए जा रहे हैं। प्राचीनता और धार्मिकता मान्यता वाली वस्तुओं को पूरे अयोध्या में डिस्प्ले लगाया जाएगा। पूरे शहर में 25 श्री राम स्तंभ और 40 सूर्य स्तंभ धर्म पथ पर लगाए जा रहे हैं। सूर्य स्तंभ और श्री राम स्तंभ से भगवान राम की नगरी मार्मिक खूबसूरत नजर आएगी और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वह आकर्षण का केंद्र होगी। कमिश्नर अयोध्या ने कहा कि भगवान राम की नगरी को उनकी गरिमा के अनुरूप सुसज्जित किया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers