अयोध्या: उत्तर प्रदेश के रामधाम अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। इसके साथ ही वहां बने भव्य राम मंदिर के कपाट भी ऍम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पूरे अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत 6 यजमान शामिल हुए। इससे पहले इस समारोह में पहुंचे अतिथियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर हाथ में चांदी का छत्र और लाल अंगवस्त्र लेकर मंदिर पहुंचे। फिर कमल के फूल से पूजा-अर्चना की। आखिर में पीएम ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया।
इन सबके बीच अब रामलला के भव्य प्रतिमा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर साझा की जा रही हैं। इन्ही में से एक एआई जनरेटेड तस्वीर भी हैं जिसमें श्रीरामलला जीवंत नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर निहार रहे हैं। मुस्कुरा भी रहे हैं। तकनीक की मदद से प्रतिमा जीवंत नजर रही हैं। आप भी देखें
I legit got goosebumps 🔥🔥🔥🔥
who did this? 😍🥰#Ram #RamMandir#RamMandirPranPrathistha#RamLallaVirajman #AyodhaRamMandir#Ayodha #EarthquakePH #earthquake pic.twitter.com/HZShK26gSj
— Sunil choudhary (@tadasunil98) January 23, 2024