अयोध्या। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को केवल पांच ही दिन रह गए हैं। ऐसे में यहां जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं।
आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का दूसरा दिन है। बता दें कि आज परिसर में रामलला के अचल प्रतिमा प्रवेश कराई जा रही। वहीं, प्रवेश के साथ प्रतिमा को भ्रमण कराया जा रहा है। मंदिर परिसर को सरयू जल से धोया गया और भगवान के आगमन को लेकर फूल भी बिछाए गए हैं। जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन और कलशयात्रा के बाद आज भगवान रामलला की मूर्ति का प्रसाद परिसर में भ्रमण होगा।
बता दें कि रामलला की मूर्ति भ्रमण को लेकर जन्म भूमि ट्रस्ट चीजों को गोपनीय रख रहा है। मूर्ति किसी को दिखाई ना दे, इसलिए पीले रंग के कपड़े से ट्रक को ढक दिया गया है। माना जा रहा है इसी ट्रक से आज किसी भी समय मूर्ति निकाली जा सकती है। इसके बाद मूर्ति मंदिर परिसर में प्रवेश कराई जाएगी। वहीं, ट्रक के आसपास भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।