Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: आज ही के दिन भव्य मंदिर में विराजे थे रामलला, लगाएं सबसे स्पेशल व्हाट्सऐप स्टेटस, अपनों को भेजें ये संदेश

आज ही के दिन भव्य मंदिर में विराजे थे रामलला, Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: Ram Mandir Ayodhya WhatsApp Status Video, Images, Photos

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 08:56 AM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 09:17 AM IST

अयोध्याः Ram Mandir Ayodhya WhatsApp Status Video धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, अयोध्या प्रभु श्रीराम का जन्म स्थान मानी जाती है। पिछले साल, यानी 2024 में अध्योया में राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हुआ था। तिथि के अनुसार उस दिन पौष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी। इसके हिसाब से आज मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के एक साल पूरे हो गए हैं। अयोध्या में इस आयोजन को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इस खास मौके पर हम भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस में कई तरह के कोट्स, शायरी या कविताओं को पोस्ट कर अपनों को बधाई दे सकते हैं:-

Read More : Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, इन संतों ने रखी थी मंदिर आंदोलन की नींव

1. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी
मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे

2. मेरी चौखट पे चल के आज
चारो धाम आये है
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये है
कथा सबरी की जैसे
जुड़ गई मेरी कहानी से
ना रोको आज धोने दो
चरण आँखों के पानी से
बहुत खुश है मेरे आँसू
की प्रभु के काम आये है
बजाओ ढोल स्वागत में !
मेरे घर राम आये है !!

3. कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम

Read More : MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं का भूमि-पूजन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

4. सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
मेरे सरकार आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।

5. ढोल नगाड़े बज रहे है,
सब भगवा रंग में सज रहे है,
सत्या की हुए विजय,
सब खुशिया माना रहे है,
मेरे राम आ रहे है,
श्री राम आ रहे है…..

6. राम जिसका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

7. राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये

8. मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना

Read More : Ram Mandir Pran Pratishtha Wishes: ‘सखी मंगल गाओ री, रामलला के आने की खुशियां मनाओ री..’ राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश 

9.क्रोध को जिसने जीता है,
जिनकी भार्या सीता है जो भरत, शत्रुघन, लक्ष्मण के हैं
भ्राता जिनके चरणों में हैं
हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं
ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है

10. राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ कब मनाई जा रही है?

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है, जिसमें अयोध्या में भव्य आयोजन किए जाएंगे।

रामलला का अभिषेक कब किया जाएगा?

11 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से रामलला का अभिषेक शुरू होगा, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

इस आयोजन में कौन-कौन से विशेष कार्यक्रम होंगे?

इस आयोजन में यज्ञ-हवन, मंत्र जप, राम नाम के मंत्रों का संकल्प, और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे राग-सेवा, भजन, भरतनाट्यम नृत्य और संगीत कार्यक्रम होंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी की क्या भूमिका होगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा, वह दोपहर में रामलला की महाआरती भी करेंगे और कार्यक्रम के दौरान 2000 साधु-संतों व अतिथियों को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में सुरक्षा के इंतजाम कैसे किए गए हैं?

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 110 वीआईपी गेस्ट और 2000 संत अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।