Ram Mandir Pran Pratishtha: बांग्लादेश में दिखा रामभक्ति का अनोखा नजारा, किया गया भव्य आयोजन, देखें वीडियो |Bangladesh Ramotsav Celebration

Ram Mandir Pran Pratishtha: बांग्लादेश में दिखा रामभक्ति का अनोखा नजारा, किया गया भव्य आयोजन, देखें वीडियो

Ram Mandir Pran Pratishtha: बांग्लादेश में दिखा रामभक्ति का अनोखा नजारा, किया गया भव्य आयोजन Bangladesh Ramotsav Celebration

Edited By :   Modified Date:  January 22, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : January 22, 2024/5:16 pm IST

अयोध्या। लंबे समय के इंतजार के बाद अब वो दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसर्बी से इंतजार था। आज पूरे विधा-विधान से अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। देश के हर क्षेत्र में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। इसी बीच ढाका, बांग्लादेश में भारतीय समुदाय ने अयोध्या के मंदिर में भगवान श्री राम के अभिषेक को एक अनोखे तरीके से मनाया। महिलाओं ने अयोध्या से लाइव कार्यक्रम देखने के साथ ही सामूहिक रूप से ‘श्रीराम कीर्तन’ और रामलला की आरती का आयोजन किया। देखें वीडियो..

Read More: Ayodhya Ram Mandir: भक्तिमय हुआ अयोध्या धाम… देशवासियों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों ने भी लगाए जय श्री राम के नारे

 

बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है। पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है। वहीं, भव्य राम मंदिर को 3 हजार किलो फूलों से सजाया गया है। 11 दिनों के अनष्ठान का पालन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने पूजा सामग्री लेकर मंदिर के भीतर प्रवेश कर पूजन किया। राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा.अर्चना कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर में राललला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के लिए पहुंचे।

Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha: राम रंग में रंगी नजर आई अंबानी फैमिली, देखें तस्वीरें 

गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक मोदी पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया। गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया। पीएम मोदी क्रीम रंग की धोती और पटका के साथ सुनहरा कुर्ता पहने हुए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अभिषेक समारोह के लिए ‘संकल्प’ लिया। पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी भगवान राम के सामने दंडवत हुए थे। वहीं, इस बार राम मंदिर में मूर्ति की स्थापना के बाद पीएम मोदी साष्टांग हुए।

Read More: Vastu Tips For Money Growth: घर की इस दिशा में पैसे रखने से कभी नहीं आती कंगाली, गरीबी रहती है कोसों दूर 

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि इस दिव्य समारोह का हिस्सा बनना बड़े सौभाग्य की बात है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरी अयोध्या नगरी जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम लला की मूर्ति का अनावरण होने पर हेलिकॉप्टरों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की। राम के स्वगात की तैयारी केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है। वहीं, ताज नगरी आगरा आए विदेशाी मेहमान हाथों में भगवा ध्वज, सिर पर पगड़ी, गले में माला पहने रामभक्ती में लीन दिखे। हिंदू रीतिरिवाज द्वारा माथे पर तिलक लगाकर विदेशी सैलानियों पर राम नाम का खुमार छाया हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp