Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं। इसी बीच आज से धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू कर दिया गया है।
आज से शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान
प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए 16 जनवरी मंगलवार यानी आज से धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू कर दिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव महाराज ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के आखिरी 3 दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकी पर सिर्फ कंबल बिछाकर सोएंगे। इतना ही नहीं इन तीन दिनों तक पीएम मोदी भोजन में सिर्फ फल का सेवन करेंगे।
पीएम मोदी कर रहे नियमों का पालन
बता दें कि पीएम मोदी के हाथों प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसलिए पीएम मोदी इन नियमों का पालन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने स्वयं पूछा था कि इसके लिए उनको क्या करना चाहिए। कठिन से कठिन जो भी होगा वह सबकुछ करने को तैयार हैं। इसके अलावा पीएम मोदी को विशेष मंत्रों का जाप करना है, जो उनको बता दिया गया है।