प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बने ‘महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट अयोध्या धाम’ का उद्घाटन कर दिया है।साथ ही वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखा दी है।
अयोध्यावासियों को संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई बड़ी बाते कहीं और कहा कि अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी।
संबोधन के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा माझी के आवास का दौरा किया। घर के भीतर की उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं।
इस दौरान उन्होंने यहां चाय पी और मीरा के बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया और मीरा के साथ पूरे परिवार का हाल चाल जाना। घर में मीरा माझी के पति सूरत माझी भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने खुद उन्हे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह ने आने का निमंत्रण दिया।
बता दें कि माझी परिवार उज्ज्वला योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी, सीएम योगी समेतदेश और विदेश से कई दिग्गज शामिल होंगे।
PM Modi invites Mira Majhi