Picture of Shri Ram made by lighting 14 lakh lamps

Ayodhya Shri Ram Video Viral : 14 लाख दीयों का उपयोग कर तैयार किया भगवान श्रीराम का चित्र, दृश्य देखते ही नहीं हटेगी नज़र..

Picture of Lord Shri Ram prepared using 14 lakh lamps in Ayodhya, eyes will not go away after seeing the scene

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2024 / 10:18 PM IST
,
Published Date: January 13, 2024 10:17 pm IST

Picture of Shri Ram made by lighting 14 lakh lamps : अयोध्या। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। VVIP मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को संजाने संवारने का काम चल रहा है। देश के कई राज्यों से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं।

read more : कपड़े उतारकर कार सवारों के साथ TI के बेटे ने की ऐसी हरकत, मामला जानकर खुद पुलिसकर्मी को आई शर्म, दर्ज हुई FIR.. 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सज रही अयोध्या नगरी

Picture of Shri Ram made by lighting 14 lakh lamps : अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी के कई शहरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। फिर चाहे वह लखनऊ हो या फिर अन्य कोई शहर..। कई शहरों में लेजर लाइटे लगाई गईं हैं तो कई चौराहें पर भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थातिप की गई है। इस बीच, अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में मोज़ेक कलाकार अनिल कुमार द्वारा 14 लाख दीयों का उपयोग करके भगवान राम के चित्र तैयार किया गया है। जिसका दृश्य ड्रोन से लिया गया।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers