दिलीप बंटी नागोरी, बुरहानपुर। एक ऐसी मिठाई जो देश में कही नहीं सिर्फ बुरहानपुर में ही मिलती है। इस मिठाई का नाम दराबा है, ये मिठाई प्राचीन समय से बनते चली आ रही है। इस मिठाई दराबे को रवा, मैदा और देशी घी से तैयार किया जाता है।
मिठाई दुकान संचालक के मुताबिक, ये मिठाई खाने में काफी स्वादिष्ट होने के साथ तीन माह तक खराब नहीं होती है। अब बुरहानपुर की इस प्रसिद्ध मिठाई दराबे का महत्व इस लिए भी बढ़ गया है, क्योंकि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रसाद में दराबे का भोग भी लगाया जा रहा है।