Burhanpur Daraba Mithai: देशभर में सिर्फ बुरहानपुर में ही मिलती है ये फेमस दराबा मिठाई , प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला को लगेगा भोग  |Burhanpur Daraba Mithai

Burhanpur Daraba Mithai: देशभर में सिर्फ बुरहानपुर में ही मिलती है ये फेमस दराबा मिठाई , प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला को लगेगा भोग 

Burhanpur Daraba Mithai: देशभर में सिर्फ बुरहानपुर में ही मिलती है ये फेमस दराबा मिठाई , प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला को लगेगा भोग 

Edited By :   Modified Date:  January 15, 2024 / 09:33 PM IST, Published Date : January 15, 2024/9:33 pm IST

दिलीप बंटी नागोरी, बुरहानपुर। एक ऐसी मिठाई जो देश में कही नहीं सिर्फ बुरहानपुर में ही मिलती है। इस मिठाई का नाम दराबा है, ये मिठाई प्राचीन समय से बनते चली आ रही है। इस मिठाई दराबे को रवा, मैदा और देशी घी से तैयार किया जाता है।

Read more: Ram Mandir Latest Photos: राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने, खूबसूरती जीत लेगी भक्तों का दिल

मिठाई दुकान संचालक के मुताबिक, ये मिठाई खाने में काफी स्वादिष्ट होने के साथ तीन माह तक खराब नहीं होती है। अब बुरहानपुर की इस प्रसिद्ध मिठाई दराबे का महत्व इस लिए भी बढ़ गया है, क्योंकि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रसाद में दराबे का भोग भी लगाया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp